इंडिया न्यूज़ : आखिकार मुंबई को इस सीजन की पहली जीत नसीब हो चुकी है। बता दें, रोमांचक मुकाबले में मुंबई ने दिल्ली को विकेट से हरा दिया है। मुंबई की जीत में सबसे ज्यादा श्रेय कप्तान रोहित शर्मा का रहा, जिन्होंने 45 गेंदों में 65 रन की पारी खेली। इस दौरान रोहित के बल्ले से 6 चौके और 4 छक्के निकले। मालूम हो, दिल्ली के खिलाफ मुंबई ने इस सीजन को पहली जीत मिली है। वहीं दिल्ली की टीम को लगातार चौथे मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है।

तिलक वर्मा और ईशान किशन ने भी खेली बेहतरीन पारी

बता दें, मुंबई की जीत में ईशान किशन और तिलक वर्मा का भी काफी योगदान रहा। मुंबई के लिए पहले ईशान ने रोहित के साथ जीत की नींव तैयार की। ईशान किशन ने 26 गेंदों में 31 रनों की पारी खेली। वहीं तिलक वर्मा ने 29 गेंदों पर 41 रनों की पारी खेली। इस दौरान तिलक वर्मा के बल्ले से एक चौका और चार छक्के आए।

बेकार गया वार्नर और अक्षर पटेल का अर्धशतक

बता दें, दिल्ली की ओर से डेविड वार्नर ने मुंबई के खिलाफ 47 गेंदों पर 51 रन बनाए। इस दौरान वार्नर ने 6 चौके जड़े।वहीं इस मैच में दिल्ली के लिए वार्नर के बाद सम्मानजनक पारी खेली तो वो रहे उप -कप्तान अक्षर पटेल जिन्होंने इस मैंच में धुंआधार अंदाज में फिफ्टी जड़ी। बता दें, इस मैच में अक्षर ने 25 गेंदों में दिल्ली के लिए 54 रनों का योगदान दिया। इस दौरान अक्षर के बल्ले से 4 चौके और 5 छक्के निकले। हालाँकि इन दोनों की अर्धशतकीय पारी पर मुंबई के बल्लेबाजों ने पानी फेर दिया। दिल्ली अपने घर में ही मुंबई के हाथों मुकाबला गवां दी।