जहां हम रहते हैं उसको अच्छे से जानना और देखना किसको नहीं पसंद वैसे तो धरती को आपने बहुत बार देखा होगा लेकिन अब आप पृथ्वी के 58,000 मील दूर से खींची गई तस्वीरों को देख सकते हैं। बता दें अमेरिका के फ्लोरिडा में कैनेडी स्पेस सेंटर से16 नवंबर को लॉन्च हुए चंद्रमा मिशन आर्टेमिस-1 (Artemis 1) ने शानदार तस्वीरें भेजनी शुरू कर दी हैं.
इस मिशन की लॉन्चिंग के दौरान नासा को कई तरह की समस्याओ का सामना करना पड़ा था. हालांकि नासा का शक्तिशाली रॉकेट ओरियन (Orion) इस स्पेसक्राफ्ट को अंतरिक्ष में ले गया, जिसके बाद आर्टेमिस-1 ने खुद को क्रायोजेनिक प्रोपल्शन स्टेज (ICPS) से अलग कर लिया और अब वह चंद्रमा की कक्षा की ओर जा रहा है. पृथ्वी से चंद्रमा की यात्रा के दौरान आर्टेमिस-1 (Artemis 1) ने पृथ्वी ग्रह की तस्वीरें भेजी हैं.
आर्टेमिस-1 (Artemis 1) भेजी गई पृथ्वी की यह तस्वीर धरती से 58,000 मील दूर से खींची गई है. इस फोटो को खींचने के लिए ओरियन ने विशेष कैमरों का उपयोग किया है. इसके साथ ही इस चंद्रमा मिशन की एकमात्र कमांडर Moonikin Campos की तस्वीर भी जारी की गई हैं. वे Orion Capsule में बैठी हैं. Moonikin Campos नासा के चंद्रमा मिशन पर जाने वाली पहली महिला हैं. तस्वीर में वे सर्वाइवल सूट पहने दिख रही हैं.
ओरियन के ऑनबोर्ड कैमरे ने पृथ्वी के कई अनूठे दृश्य फोटो के जरिए भेजे हैं. का एक अनूठा दृश्य प्रस्तुत किया है. इस मिशन में साथ जा रहे रॉकेट और स्पेसक्रॉफ्ट दोनों हाईटेक मल्टी-कैमराज से लैस हैं. जिनके जरिए इस मिशन के अहम डेटा और तस्वीरें इकट्ठी की जा रही हैं. नासा के अनुसार, ओरियन स्पेसक्राफ्ट लगभग 1.3 मिलियन मील की दूरी तय करके चंद्रमा पर पहुंचेगा.
बता दें ओरियन स्पेसक्राफ्ट को एनर्जी देने के लिए उसमें 4 सोलर विंग और 3 पैनल लगाए गए हैं. जिससे 25 दिनों तक चलने वाले मिशन के लिए बिजली सप्लाई की जाएगी. इतने सोलर पैनल से 3 कमरों वाले घर को भी आसानी से रोशन किया जा सकता है.
India News (इंडिया न्यूज),CM Mohan Yadav: छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में नक्सली हमले में शहीद हुए…
IPL 2025 Start Date: इन दिनों आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन का रोमांच चरम पर है।…
India News (इंडिया न्यूज), Bettiah Crime: बिहार के पश्चिम चम्पारण के बेतिया से एक दिल…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Crime News: दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने एक शातिर गिरोह…
Stray Dog in West Bengal: पश्चिम बंगाल के बांकुरा के सोनामुखी ग्रामीण अस्पताल में एक…
India News (इंडिया न्यूज), Sambhal Jama Masjid Case: यूपी के संभल की ऐतिहासिक जामा मस्जिद…