इंडिया न्यूज़ (रांची, Naxali incident in chatra district of Jharkhand): झारखडं के चतरा में सक्रिय भाकपा माओवादी नक्सलियों ने दो दिनों के भीतर दूसरी बड़ी घटना को अंजाम देकर इलाके में दहशत फैला दिया है। नक्सलियों ने पहले कुन्दा थाना क्षेत्र में सड़क निर्माण में लगे जेसीबी को बम से उड़ाकर उसे आग के हवाले कर आतंक फैलाया था।
वहीं दो दिन बाद एक बार फिर करीब दो दर्जन नक्सलियों के एक दस्ते ने सदर थाना क्षेत्र के घोर नक्सल प्रभावित चतरा-लावालौंग सीमा पर स्थित करमाही जंगल मे जमकर तांडव मचाया है।
करीब साढ़े पांच करोड़ के लागत से हो रहे सड़क निर्माण कार्य में लगे दो जेसीबी को फूंक दिया है। घटना को अंजाम देने के बाद नक्सली जंगलों की ओर भाग निकले हैं।
इधर ग्रामीणों के सूचना के बाद सदर थाना और लावालौंग थाना की संयुक्त पुलिस की टीम मौके पर पहुंच पड़ताल में जुट गई है। एसपी राकेश रंजन के निर्देश पर एसडीपीओ अविनाश कुमार के नेतृत्व में स्पेशल टीम घटनास्थल पर पहुंच घटना के हर पहलू की जांच कर रही है।
नक्सलियों द्वारा घटना को अंजाम दिये जाने के बाद इलाक़े के लोगों के साथ-साथ कंस्ट्रक्शन कंपनी के कर्मी व संवेदक दहशत में हैं।
घटना को अंजाम देने से पूर्व नक्सलियों के दस्ते में शामिल होने मजदूरों के साथ भी मारपीट की थी। हालांकि पूर्व में ही पुलिस ने इलाके में नक्सलियों की बढ़ती गतिविधि को लेकर संवेदकों को नक्सल प्रभावित इलाकों में बगैर सुरक्षा निर्माण कार्य नहीं करने व संवेदनशील जगहों पर गाड़ियां खड़ी नहीं रखने का आग्रह किया था।
उसके बावजूद पुलिस को बगैर पूर्व सूचना दिये संवेदकों द्वारा सुरक्षा मानकों को दरकिनार कर निर्माण कार्य कराया जा रहा था। इस पूरे मामले में भी पुलिस के कोई भी पदाधिकारी कुछ भी कहने से बच रहे हैं।
अधिकारियों का कहना है कि इलाके की घेराबंदी कर घटना को अंजाम देने वाले नक्सलियों व अपराधियों की धरपकड़ को लेकर अभियान चलाया जा रहा है। जल्द ही घटना में शामिल नक्सलियों को धर दबोचा जाएगा।
India News (इंडिया न्यूज), UP News: बिजली विभाग की ओर से बकाया बिल वसूली को…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar News: सदर कोतवाली क्षेत्र में शुक्रवार सुबह एक दर्दनाक घटना…
India News (इंडिया न्यूज), Drugs Racket Exposed on Nepal Border: भारत-नेपाल सीमा पर नारकोटिक्स ड्रग्स…
India News (इंडिया न्यूज),Rajastahan News: राजस्थान की सांस्कृतिक धरोहर और मातृभाषा को लेकर सुप्रीम कोर्ट…
India News (इंडिया न्यूज),Mp News: पुलिस विभाग में कदाचार और रिश्वतखोरी के खिलाफ इंदौर पुलिस…
India News (इंडिया न्यूज),MP News: उज्जैन से एक अद्भुत घटना का वीडियो इन दिनों सोशल…