India News (इंडिया न्यूज़), Hang Kerala Story makers, मुंबई: ‘द केरला स्टोरी’ फिल्म पर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। एनसीपी नेता डॉ. जितेंद्र आव्हाड ने इस फिल्म पर अब विवादित बयान दिया है। डॉ. जितेंद्र आव्हाड ने फिल्म के डायरेक्टर और प्रोड्यूसर को फांसी पर चढ़ाने की मांग कर दी है।

  • जितेंद्र आव्हाड देते रहते है विवादित बयान
  • बंगाल में फिल्म पर बैन लगा
  • सुप्रीम कोर्ट में 15 मई को सुनवाई

जितेंद्र आव्हाड ने कहा कि ‘द केरला स्टोरी’ के नाम से एक राज्य और उसकी महिलाओं को बदनाम किया गया। तीन का आधिकारिक आंकड़ा 32,000 के रूप में अनुमानित किया गया था। इस काल्पनिक फिल्म को बनाने वाले को सार्वजनिक रूप से फांसी दी जानी चाहिए।

बंगाल में बैन

इससे पहले फिल्म को पश्चिम बंगाल में बैन कर दिया गया और तमिलनाडु में सिनेमा घरों से इसे हटा लिया गया। बंगाल में फिल्म बैन होने पर फिल्म के डायरेक्टर सुदीप्तो सेन ने कहा कि 4 दिन से प. बंगाल में फिल्म हाउसफुल चल रही थी। कानून-व्यवस्था की कोई स्थिति उत्पन्न नहीं हुई। अचानक ममता बनर्जी को लग गया कि कानून-व्यवस्था की समस्या हो सकती है…मैंने उनसे(ममता बनर्जी) अनुरोध किया कि आप एक बार फिल्म देख लीजिए, आपको इस पर गर्व होगा।

सुप्रीम कोर्ट में 15 को सुनवाई

वही आज फिल्म को लेकर सुप्रीम कोर्ट में वकील कपिल सिब्बल ने मुख्य न्यायदीश की अदालत के सामने याचिका लगाई, सिब्बल ने 5 मई के केरल हाईकोर्ट के आदेश को चुनौती दी जिसमें फिल्म की रिलीज रोकने से मना कर दिया गया था। सुप्रीम कोर्ट में 15 मई को मामले की सुनवाई होगी।

यह भी पढ़े-