होम / Top News / Himachal Pradesh: NDRF के बचाव अभियान ने हिमाचल के कारा क्षेत्र में फंसे 28 चरवाहों/ट्रेकरों को बचाया

Himachal Pradesh: NDRF के बचाव अभियान ने हिमाचल के कारा क्षेत्र में फंसे 28 चरवाहों/ट्रेकरों को बचाया

BY: Himanshu Pandey • LAST UPDATED : July 13, 2023, 12:35 am IST
ADVERTISEMENT
Himachal Pradesh: NDRF के बचाव अभियान ने हिमाचल के कारा क्षेत्र में फंसे 28 चरवाहों/ट्रेकरों को बचाया

India News (इंडिया न्यूज), NDRF rescue operation in Himachal Pradesh: हिमाचल प्रदेश के पिन घाटी के कारा में फंसे 28 चरवाहों/ट्रेकरों को NDRF, ITBP पुलिस होमगार्ड व स्थानीय लोगों की मदद के बाद रेस्क्यू किया गया है। जलस्तर बढ़ने से काफनू गांव से 15 किलोमीटर दूर 11 लोग फंस गए। 10 जुलाई को, एनडीआरएफ टीम, आईटीबीपी और होम गार्ड कर्मियों के साथ बचाव अभियान पर निकली थी। जिसके बाद सड़क की रुकावटों पर काबू पाया और एक स्थानीय स्कूल में रात भर बचाव टीम ने गूजारा।

इंस्पेक्टर प्रेम नेगी के मदद से चला रेस्क्यू अभियान

जानकारी के लिए बता दें कि, दोनों ओर नालों में पानी लगातार बढ़ता जा रहा था। जिसके बाद उन्हें बाहर निकालना बहुत मुश्किल हो गया था। एनडीआरएफ की टीम ने कप्तान इंस्पेक्टर प्रेम नेगी के मदद से यह रेस्क्यू अभियान को चलाया है। जिसमें काफी जोखिमभरा होने के बाद भी आखिरकार सफलता हासिल मिल ही गई। जिसमें भेड़ पालकों के चार टेंट पानी में बह गए थे। हालांकि बाद में उन्हें बाहर निकाला गया।

28 लोगों को किया गया रेस्क्यू

वही इस मामले को लेकर एनडीआरएफ के द्वितीय कमान अधिकारी भागवत सिंह राजपूत ने बताते हुए कहा कि, 14 एनडीआरएफ की टीम ने एक बहुत ही दुर्गम क्षेत्र में साहसिक रेस्क्यू ऑपरेशन को सफलतापूर्वक पूरा किया। आगे वह बताते है कि, रेस्क्यू टीम जिसमें एनडीआरएफ के अलावा आईटीबीपी, हिमाचल पुलिस, होमगार्ड व स्थानिय लोग भी शामिल थे। इन सभी ने आज पिन घाटी के कारा नामक स्थान से 28 लोगों को रेस्क्यू किया है.

ये भी पढ़े-  Sachin Pilot: ‘…एजेंसी का दुरुपयोग किया जा रहा है’, कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने बीजेपी पर किया हमला

Tags:

" breaking news headlines"breaking newshimachal pradesh

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT