ADVERTISEMENT
होम / Top News / Nehru Memorial: नेहरू मेमोरियल का नाम बदला गया, अब इस नाम से जानेंगे लोग

Nehru Memorial: नेहरू मेमोरियल का नाम बदला गया, अब इस नाम से जानेंगे लोग

BY: Himanshu Pandey • LAST UPDATED : August 16, 2023, 1:02 am IST
ADVERTISEMENT
Nehru Memorial: नेहरू मेमोरियल का नाम बदला गया, अब इस नाम से जानेंगे लोग

Nehru Memorial renamed

India News (इंडिया न्यूज), Nehru Memorial: दिल्ली मे स्थित नेहरू मेमोरियल नाम को बदल दिया गया है। अब नेहरू मेमोरियल को पीएम मेमोरियल के नाम से लोग जानेंगे। इस फैसले को साल के जून में ही इसे स्वीकार कर लिया गया था, लेकिन इसे पूरी तरह से मंगलवार को स्वतंत्रता दिवस के दिन से लागू किया गया था। जिसे अब नेहरू मेमोरियल म्यूजियम एंड लाइब्रेरी को प्रधानमंत्री म्यूजियम एंड सोसाइटी के नाम से जाना जाएगा।

क्या है पीएम मेमोरियल ?

बता दें कि, एडविन लुटियंस की इंपीरियल कैपिटल का हिस्सा रहा तीन मूर्ति भवन अंग्रेजी शासन में भारत के कमांडर इन चीफ का आधिकारिक आवास था। ब्रिटिश भारत के अंतिम कमांडर इन चीफ के जाने के बाद 1948 में तीन मूर्ति भवन देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू का आधिकारिक आवास बन गया। पंडित नेहरू 16 साल तक इस घर में रहे और यहीं पर उन्होंने अंतिम सांस ली। इसके बाद इस तीन मूर्ति भवन को पंडित नेहरू की याद में उन्हें समर्पित कर दिया गया और इसे पंडित नेहरू म्यूजियम एंड मेमोरियल के नाम से जाना जाने लगा। अब केंद्र सरकार ने इसका नाम नेहरू मेमोरियल से बदलकर पीएम म्यूजियम एंड सोसाइटी कर दिया है।

15 जून को रक्षा मंत्री की अध्यक्षता में लगा मुहर

इसको लेकर पहले ही 15 जून को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में एक विशेष बैठक की गई थी, जिसमें नेहरू मेमोरियल का नाम बदलने के फैसले को स्वीकार किया था। जानकारी के लिए बता दें कि, राजनाथ सिंह नेहरू मेमोरियल म्यूजियम एंड लाइब्रेरी के उपाध्यक्ष हैं और प्रधानमंत्री इसके अध्यक्ष हैं। साथ ही केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, निर्मला सीतारमण, धर्मेंद्र प्रधान, जी किशन रेड्डी, अनुराग ठाकुर समेत 29 सदस्य इस सोसाइटी में शामिल हैं।

ये भी पढ़े

Tags:

India newsLatest India News UpdatesnationalIndia News in Hindi

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT