ADVERTISEMENT
होम / Top News / Weather Update: दिल्ली में बढ़ा गर्मी का प्रकोप, फरवरी ने पसीने छुड़ाकर तोड़ा 146 साल का रिकॉर्ड

Weather Update: दिल्ली में बढ़ा गर्मी का प्रकोप, फरवरी ने पसीने छुड़ाकर तोड़ा 146 साल का रिकॉर्ड

BY: Priyambada Yadav • LAST UPDATED : March 1, 2023, 6:02 am IST
ADVERTISEMENT
Weather Update: दिल्ली में बढ़ा गर्मी का प्रकोप, फरवरी ने पसीने छुड़ाकर तोड़ा 146 साल का रिकॉर्ड

इंडिया न्यूज:(Weather Update) इस साल सर्दीयों ने साल की शुरुआत में ही कड़ाके की ठंड से, बीते कई सालों के रिकॉर्ड तोड़ दिए है। और अब फरवरी में ही गर्मी ने पसीने छुड़ाकर नया रिकार्ड बना दिया है, दरअसल इस साल फरवरी का महीना 146 वर्षों के दौरान यानी 1877 के बाद देश भर में सर्वाधिक गर्म रहा है।

बता देें औसत अधिकतम तापमान फरवरी का 29.54 डिग्री सेल्सियस अभी तक का सर्वाधिक रहा है, उधर दिल्ली में 2006 के बाद इस साल फरवरी का महीना सर्वाधिक गर्म रहा है। जिससे इस साल की फरवरी की गर्मी ने 17 साल का रिकार्ड तोड़ दिया है। इसके साथ ही मार्च में नॉर्थ वेस्ट इंडिया वेस्ट इंडिया के साथ-साथ सेंट्रल और ईस्ट भारत के ज्यादातर हिस्सों में अधिकतम तापमान सामान्य से काफी ऊपर रहने की उम्मीद है। वहीं दक्षिणी प्रायद्वीपीय इलाकों में सामान्य से कम अधिकतम तापमान रहने की उम्मीद है।

पहाड़ी इलाकों में अब भी मुसीबत

आईएमडी यानी भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार मार्च से लेकर मई तक, देशभर के अधिकांश हिस्सों में तापमान सामान्य से अधिक रहने की उम्मीद है। इसके साथ ही जहां एक तरफ मैदानी इलाकों में समय से पहले फरवरी से ही गर्मी का मौसम शुरु हो गया है तो वहीं, पहाड़ी राज्यों में अब भी मुसीबत बरकरार है। दरअसल उत्तराखंड मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में बारिश और बर्फबारी को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है, उत्तराखंड मौसम विभाग निदेशालय के अनुसार उत्तराखंड के उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़, बागेश्वर, रुद्रप्रयाग और देहरादून के कई इलाको में जबरदस्त बरसात होने की संभावना है।

Also Read: 71 की उम्र में जीनत अमान ने इंस्टाग्राम पर किया डेब्यू

Tags:

aaj ka mausamdelhi newsdelhi rainfalldelhi rainsdelhi temperatureDelhi Weatherdelhi weather todaydelhi weather updateIMD Rainfall Alertnew-delhi-city-generalweather forecastWeather Update Today

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT