(दिल्ली) : पहले से कयास लगाया जा रहा था कि केंद्र सरकार इस बार हज यात्रियों को लेकर कुछ बड़ा एलान करने वाली है। नई हज पॉलिसी 2023 की घोषणा की घोषणा के बाद उन तमाम अटकलों पर मुहर भी लग गई है। बता दें, केंद्र सरकार ने हज यात्रा को लेकर बड़ी घोषणा की है और हज पॉलिसी 2023 में कुछ अहम बदलाव भी किए हैं। केंद्र सरकार ने एलान किया है कि अब हज यात्रा करने के लिए यात्रियों को आवेदन शुल्क नहीं चुकाना होगा, यानि आवेदंब फ्री में होगा। मालूम ह, पहले हज यात्री आवेदन के लिए 400 रुपए देते थे। जिसे अब मुफ्त कर दिया गया है। साथ ही नई पॉलिसी के तहत नियम कुछ इस तरह बनाए गए हैं कि प्रत्येक हज यात्री अब कम से कम अपने यात्रा खर्च से 50,000 रुपए तक बचा सकेंगे।
आज शाम तक़रीबन 6 :12 पर केंद्रीय अल्पसंख्यक मंत्रालय ने ट्वीट कर जानकारी दी, “नई ऐतिहासिक हज पॉलिसी से हज यात्रियों को वित्तीय राहत मिलेगी। इस बार आवेदन पत्र को पहली बार फ्री कर दिया गया है। वहीं, हज पैकेज की लागत लगभग 50 हजार रुपए कम कर दी गई है।”
New landmark #HajPolicy will bring financial relief to pilgrims. Application forms are now free for the 1st time, Haj package costs have been reduced by approx. Rs. 50,000.@PMOIndia@smritiirani #AzadiKaAmritMahotsav #SabKaSathSabKaVikas
— Ministry of Minority Affairs (@MOMAIndia) February 6, 2023
बता दें, पहले हाजियों से बैग, सूटकेस और चादर इत्यादि चीजों के लिए पैसा लिया जाता था। अब सरकार इन चीजों पर शुल्क नहीं लेगी। बल्कि हज यात्री अपने हिसाब से अब सामान खरीद कर ले जा सकेंगे। साथ ही नई हज पॉलिसी 2023 की घोषणा में इस बार दिव्यांग, बुजुर्ग और महिलाओं को हज यात्रा के लिए प्राथमिकता देने की बात की गयी है। केंद्र सरकार ने एलान किया है कि नई हज पॉलिसी के तहत महिलाओं, नवजातों, दिव्यांगजन और बुजुर्गों के लिए एमबार्गेशन पॉइंट वृहत पैमाने पर चयनित हुए है। इसके लिए खास व्यवस्था भी की गई है।
Under the new #HajPolicy wide choice of embarkation points & special arrangements are made for ladies, infants, divyangjan & elderly.@PMOIndia@smritiirani #AzadiKaAmritMahotsav #SabKaSathSabKaVikas
— Ministry of Minority Affairs (@MOMAIndia) February 6, 2023
जांनकारी के मुताबिक, महिलाओं, नवजातों, दिव्यांगजन और बुजुर्गों के लिए इस बार 25 एमबार्गेशन पॉइंट बनाए गए हैं। पहली बार ऐसा होने जा रहा है कि ये हाजी की इच्छा पर निर्भर करेगा कि वह किस एमबार्गेशन पॉइंट का चयन करता है। साथ ही हज यात्रा में इस नियम ने बदलाव किया गया है कि हज यात्री द्वारा हज यात्रा के लिए प्राइवेट संस्थानो से कराया गया मेडिकल जांच मान्य नहींं होगा। हाजियों को अब सरकारी अस्पतालों से ही अपनी मेडिकल जांच करवानी होगी।
नई हज पॉलिसी 2023 के मुताबिक, इस बार 45 वर्ष से अधिक उम्र की महिला भी अकेले हज जाने के लिए आवेदन कर सकती है। साथ ही 80 प्रतिशत हाजी इस बार हज कमेटी की तरफ से हज करने जायेंगे और 20 फीसदी प्राइवेट ऑपरेटर के जरिए यात्रा करेंगे। हज यात्रा में बड़ा बदलाव करते हए सरकार ने इस बार हज यात्रा के लिए वीआईपी भी कोटा समाप्त कर दिया है। अब हज यात्रा के लिए किसी को भी वीआईपी ट्रीटमेंट नहीं मिलेगा। सभी समान हज यात्री की तरह ही हज यात्रा पर जाएंगे।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.