India News(इंडिया न्यूज़),National Institutional Ranking Framework (NIRF): केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री राजकुमार रंजन सिंह ने सोमवार को नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क (NIRF) का आठवां संस्करण जारी किया। ये रैंकिंग आधिकारिक वेबसाइट nirfindia.org पर उपलब्ध है। इस रैंकिंग की शुरुआत वर्ष 2016 में हुई थी. इस साल 8 हजार से अधिक संस्थानों ने इस रैंकिंग में हिस्सा लिया था। बता दें इस रैंकिग में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) मद्रास पांचवीं बार देश का शीर्ष शैक्षणिक संस्थान बना है। तो वहीं दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) के मिरांडा हाउस को लगातार सातवीं बार शीर्ष कॉलेज दर्जा मिला है। जारी रैंकिंग में IIT बॉम्बे, IIT कानपुर, IIT खड़गपुर, IIT रुड़की और IIT गुवाहाटी समग्र श्रेणी में शीर्ष 10 संस्थानों की सूची में हैं। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) और जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) छठे और 10वें स्थान पर हैं।
IIT Madras ranked best institution followed by IISC Bengaluru and IIT Delhi as per the NIRF Ranking released by the Union Ministry of Education pic.twitter.com/yAKN3uVnuU
— ANI (@ANI) June 5, 2023
संस्थानों को 13 श्रेणियों के तहत रैंक किया गया था जो इस प्रकार है-
उनका मूल्यांकन पांच व्यापक सामान्य मापदंडों पर किया गया था जो इस प्रकार हैं-
NIRF rankings 2023 | IIT Madras ranked as the best engineering institution in the country.
Delhi University's Miranda House College ranked as the best college in the country pic.twitter.com/OhRk53Z8H0
— ANI (@ANI) June 5, 2023
पिछले साल 7,254 के मुकाबले इस साल रैंकिंग के लिए 8,686 आवेदन प्राप्त हुए। विश्वविद्यालय श्रेणी के तहत, आईआईएससी बेंगलुरु शीर्ष संस्थान के रूप में उभरा, इसके बाद जेएनयू, जामिया मिलिया इस्लामिया, जादवपुर विश्वविद्यालय और बनारस हिंदू विश्वविद्यालय हैं।
हिंदू कॉलेज, प्रेसीडेंसी कॉलेज (चेन्नई), पीएसजीआर कृष्णमल कॉलेज फॉर वूमेन (कोयम्बटूर), सेंट जेवियर्स (कोलकाता), आत्मा राम सनातन कॉलेज (दिल्ली), लोयोला कॉलेज (चेन्नई) शीर्ष रैंक वाले कॉलेजों में से हैं। डीयू का किरोड़ीमल कॉलेज और लेडी श्रीराम कॉलेज फॉर वूमेन नौवें और 10वें स्थान पर रहे।
आठ IIT ने इंजीनियरिंग श्रेणी के तहत शीर्ष आठ स्थान हासिल किए।आईआईटी-मद्रास के साथ – साथ आईआईटी दिल्ली, आईआईटी बॉम्बे, आईआईटी कानपुर, आईआईटी रुड़की, आईआईटी खड़गपुर, आईआईटी गुवाहाटी और आईआईटी हैदराबाद को स्थान दिया। तिरुचिरापल्ली में राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान और जादवपुर विश्वविद्यालय श्रेणी में नौवें और 10वें स्थान पर हैं।
भारतीय प्रबंधन संस्थान (IIM) अहमदाबाद ने IIM बेंगलुरु और IIM कोझिकोड के बाद प्रबंधन श्रेणी में शीर्ष स्थान हासिल किया है। आईआईटी-दिल्ली और आईआईटी-बॉम्बे ने भी प्रबंधन श्रेणी में शीर्ष 10 में जगह बनाई।
एम्स दिल्ली ने मेडिकल और बेंगलुरु के नेशनल लॉ स्कूल ऑफ इंडिया यूनिवर्सिटी को नेशनल लॉ स्कूल (दिल्ली) के बाद कानून श्रेणी में सबसे ऊपर रखा। IIT-कानपुर नवाचार श्रेणी में सबसे ऊपर है और भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान कृषि और संबद्ध श्रेणी में है।
शोध में, IISc बेंगलुरु फिर से सर्वश्रेष्ठ संस्थान के रूप में उभरा, जिसके बाद IIT-मद्रास और IIT-दिल्ली का स्थान रहा।
आईआईटी-मद्रास के निदेशक वी कामकोटि ने कहा, “मुझे यह साझा करने में बहुत खुशी हो रही है कि आईआईटी मद्रास केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय द्वारा आयोजित राष्ट्रीय संस्थान रैंकिंग फ्रेमवर्क 2023 की समग्र और इंजीनियरिंग श्रेणियों में एक बार फिर से शीर्ष स्थान पर उभरा है। यह अनुसंधान और शिक्षा में वैश्विक नेता के रूप में पहचाने जाने के हमारे प्रयासों का एक सुदृढीकरण है और इससे मुझे गर्व होता है कि हम आईआईटी मद्रास के लिए निर्धारित रणनीतिक योजना के साथ ट्रैक पर हैं।
ये भी पढ़ें –
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.