ADVERTISEMENT
होम / Top News / सांसद महुआ मोइत्रा के सवाल "पप्पू कौन है" पर निर्मला सीतारमण ने दिया तीखा जवाब

सांसद महुआ मोइत्रा के सवाल "पप्पू कौन है" पर निर्मला सीतारमण ने दिया तीखा जवाब

BY: Priyanshi Singh • LAST UPDATED : December 14, 2022, 10:06 pm IST
ADVERTISEMENT
सांसद महुआ मोइत्रा के सवाल

महुआ मोइत्रा ने कल सरकार को निशाना बनाया था. उन्होंने सवाल उठाया था कि “पप्पू कौन है.” ऐसे में केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी है।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में कहा, “माननीय सदस्य महुआ मोइत्रा ने सवाल किया है कि पप्पू कौन है, पप्पू कहां है. उन्हें खुद अपने पीछे देखना चाहिए, वे पश्चिम बंगाल में पप्पू को ढूंढ लेंगी … सभी मैक्रो-इकोनॉमिक्स फंडामेंटल पर सवाल उठाए जा रहे हैं … तो इसमें कोई शक नहीं कि जो आम लोगों को लाभ पहुंचाने की शानदार योजनाएं होती हैं, उन पर पश्चिम बंगाल बैठ जाता है, उन्हें लोगों तक पहुंचाता नहीं है. आपको ‘पप्पू’ कहीं और खोजने की जरूरत नहीं है.”

निर्मला सीतारमण ने महुआ मोइत्रा पर हमला करते हुए कहा कि, ”लेकिन यह और भी बुरा है,  माचिस किसके हाथ में है. मैं इसके बहुत अधिक विस्तार में नहीं जाना चाहती, क्योंकि वे शायद अपने मसालेदार सवाल दागना चाहती थीं… लोकतंत्र में लोग नेता का चुनाव करते हैं. अनदेखा न करें कि लोग यह कहते हैं कि उन्हें सत्ता किसने दी है… गुजरात में बीजेपी की शानदार जीत हुई है, और देखें कि नई सरकार ने कितनी शांति से सत्ता संभाली है. इसकी तुलना बंगाल के विधानसभा चुनावों से करें. सवाल यह है कि वहां ‘माचिस’ का इस्तेमाल कैसे और किसके द्वारा किया गया? जब माचिस हमारे हाथ में थी, हमने उज्ज्वला, उजाला, पीएम किसान योजना, स्वच्छ भारत अभियान दिया. आपके हाथों में आई माचिस ने हमारे (बीजेपी) कार्यकर्ताओं को लूटा, बलात्कार किया.”

बता दें महुआ मोइत्रा ने औद्योगिक उत्पादन पर अपने स्वयं के आंकड़ों का हवाला देते हुए आर्थिक प्रगति के अपने दावों को लेकर कल सरकार पर हमला किया था.

 

Tags:

BJPCongressMahua MoitraNirmala SitharamanRahul GandhiWest Bengalकांग्रेसनिर्मला सीतारमणपश्चिम बंगालबीजेपीराहुल गांधी

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT