India News (इंडिया न्यूज़) West Bengal Politics : तृणमूल कांग्रेस (TMC) सांसद महुआ मोइत्रा (Mahua Moitra) की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। पहले पैसे लेकर संसद में सवाल पूछने का मामले में पार्टी को भी जवाब देना है। लेकिन इससे पहले बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने महुआ मोइत्रा पर तंज कसा है। सांसद निशिकांत दुबे ने मोइत्रा के खिलाफ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट किया है।
जिसमे उन्होंने लिखा है कि सवाल संसद की गरिमा,भारत की सुरक्षा व कथित सांसद की ,proprietary, corruption and criminality का है,जबाब देना है कि दुबई में NIC मेल खुला की नहीं? पैसे के बदले प्रश्न पूछे कि नहीं? विदेश जाने आने के खर्च किसने उठाए? आगे लिखा कि कभी लोकसभास्पीकर व से विदेश जाने का permission लिया या नहीं? सवाल अडानी ,डिग्री या चोरी का नहीं,देश को गुमराह कर आपके भ्रष्टाचार का है। ‘डिग्री वाली देश बेचे,’ ‘चाँद पैसे के लिए जमीर बेचे।’
बता दे, TMC ने कुछ दिन पहले ही महुआ मोइत्रा से इस मामले में जवाब मांगा है। इस मामले में अहम् बात यह है कि टीएमसी सांसद के खिलाफ कार्रवाई की मांग बीजेपी लम्बे समय से कर रही है।
पिछले कुछ दिनों पहले ही पार्टी के वरिष्ठ नेता अमित मालवीय ने भी इस मामले को लेकर एक्स पर एक पोस्ट किया। इस पोस्ट में उन्होंने महुआ मोइत्रा के खिलाफ लिखा था कि यह आश्चर्य की बात नहीं है कि ममता बनर्जी ने महुआ मोइत्रा को छोड़ दिया है। वह अभिषेक बनर्जी के अलावा किसी और का बचाव नहीं करेंगी, जो कम अपराधी नहीं हैं… कई टीएमसी नेता गंभीर भ्रष्टाचार और आपराधिक आरोपों में जेल में हैं, लेकिन ममता बनर्जी ने चुप्पी साध रखी है।
महुआ मोइत्रा ने कारोबारी दर्शन हीरानंदानी के हलफनामा के बाद ‘एक्स’ पर पोस्ट कर जवाब दिया था। उन्होंने कहा कि ये एफिडेविट हीरानंदानी पर दबाव डालकर बनवाया गया है। आगे लिखा था कि प्रधानमंत्री कार्यालय के कहने पर हीरानंदानी का ये एफिडेविट तैयार कराया गया है। आगे लिखा कि हीरानंदानी का हस्ताक्षर सादे कागज पर लिखवाकर कराया गया है। इसके साथ ही लिखा कि हीरानंदानी CBI या किसी जांच एजेंसी से तलब नहीं किए। मिडिया पर आरोप लगाते हुए कहा कि हलफ़नामा बस मीडिया के एक गिने-चुने वर्ग को भेजा गया है।
दरअसल, बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को पत्र लिखा। जिसमे महुआ मोइत्रा पर संसद में सवाल पूछने के लिए बिजनेसमैन दर्शन हीरानंदानी से 2 करोड़ रुपये नकद लेने का आरोप लगाया। बीजेपी सांसद ने इस मामले में जांच की मांग की है।
Also Read – CG Election 2023 : BJP ने जारी की फाइनल लिस्ट, जानें किसको कहा से मिला टिकट
हमें सूचना मिली थी कि वे किसी से मिलने जा रहे हैं। हम अब उसी…
India News(इंडिया न्यूज), MP News : उज्जैन के विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर में 22 नवंबर…
AR Rahman Saira Banu Divorce Update: ए.आर. रहमान की संपत्ति लगभग 1700 करोड़ रुपये आंकी…
India News (इंडिया न्यूज),CM Atishi News: दिल्ली की राजनीति में बड़ा घटनाक्रम सामने आया है,…
India News(इंडिया न्यूज) MP news : शाजापुर जिले के शुजालपुर क्षेत्र में एक मां-बेटी का…
भाजपा, पीडीपी और अपनी पार्टी सहित राजनीतिक दलों के साथ-साथ कई कश्मीरी पंडित संगठनों ने…