ADVERTISEMENT
होम / Top News / नीतीश कुमार ने दिल्ली में दिखाई विपक्षी एकजुटता की ताकत, कांग्रेस नेताओं के साथ की मुलाकात

नीतीश कुमार ने दिल्ली में दिखाई विपक्षी एकजुटता की ताकत, कांग्रेस नेताओं के साथ की मुलाकात

BY: Ashish kumar Rai • LAST UPDATED : April 12, 2023, 7:08 pm IST
ADVERTISEMENT
नीतीश कुमार ने दिल्ली में दिखाई विपक्षी एकजुटता की ताकत, कांग्रेस नेताओं के साथ की मुलाकात

इंडिया न्यूज़ : बिहार सीएम नीतीश कुमार विपक्षी एकजुटता के लिए आगे आये हैं। नीतीश के इस कदम के बाद नई तस्वीर दिल्ली में सामने भी आई है। बता दें, आज बुधवार को नीतीश ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी के साथ मुलाकात की। सामने आई रिपोर्ट के मुताबिक, खड़गे के आवास पर हुई इस बैठक में देश के मौजूदा राजनीतिक हालात और अगले लोकसभा चुनाव के संदर्भ में अहम चर्चा हुई।

विपक्ष को एकजुट करने में जुटे नीतीश

बता दें, नीतीश की अगुवाई में आयोजित बैठक का मुख्य लक्ष्य केंद्र में बीजेपी के खिलाफ बिहार और देश में रणनीति तैयार करना बताया जा रहा है। विपक्ष की इस एकजुटता बैठक में बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव, बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह भी इस बैठक में मौजूद रहे। इस बैठक में विपक्ष की ओर से यह संदेश देने की कोशिश हुई कि अब बीजेपी के खिलाफ हर दल, एकजुट होकर 2024 का लोकसभा का चुनाव लड़ेंगे।

बैठक के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में शामिल नेताओं ने कही यह बात

हम सभी पार्टियों को साथ लेकर चलेंगे : राहुल

बता दें, नीतीश के साथ मुलाकात के बाद राहुल गांधी ने कहा कहा कि विपक्षी दलों को एकजुट करने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम उठाया गया है, हम सभी पार्टियों को साथ लेकर चलेंगे। आगे उन्होंने कहा कि जितनी भी विपक्षी पार्टी हमारे साथ चलेंगी हम उन्हें साथ लेकर चलेंगे और लोकतंत्र और देश पर जो आक्रमण हो रहा है हम उसके खिलाफ एक साथ खड़े होंगे।

कांग्रेस नेताओं से मुलाकात के बाद नीतीश का बयान

मालूम हो, दिल्ली में कांग्रेस नेताओं से मुलाकात के बाद बिहार सीएम ने कहा कि ज्यादा से ज्यादा पार्टियों को एकजुट करने का प्रयास किया जाएगा और साथ मिलकर आगे बढ़ेंगे। जिस दिन बैठेंगे , उस दिन बहुत सारे लोग साथ आएंगे। नीतीश कुमार ने यह भी कहा कि अभी बात हो गई है। हम आगे एक साथ काम करेंगे ये तय हो गया है।

also raed :http://अरविंद केजरीवाल से मिलने उनके आवास पर पहुंचे बिहार सीएम नीतीश कुमार, मकसद विपक्ष को एकजुट करना

Tags:

aapArvind KejriwalBihar CMCongressDelhiNitish KumarRahul

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT