ADVERTISEMENT
होम / Top News / बिहार: नीतीश कुमार के काफिले ने रोकी ट्रेन, बीजेपी ने साधा निशाना

बिहार: नीतीश कुमार के काफिले ने रोकी ट्रेन, बीजेपी ने साधा निशाना

BY: Roshan Kumar • LAST UPDATED : January 19, 2023, 12:59 pm IST
ADVERTISEMENT
बिहार: नीतीश कुमार के काफिले ने रोकी ट्रेन, बीजेपी ने साधा निशाना

बक्सर जिले में ट्रेनों को रोका गया.

इंडिया न्यूज़ (बैंगलोर, Nitish’s Samadhan Yatra convoy halts trains in Buxar District of Bihar): बिहार के बक्सर में दो ट्रेनों को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का काफिला गुजरने के लिए कम से कम 15 मिनट के लिए रोक दिया गया, घटना बुधवार की है जब वह अपनी समाधान यात्रा के दौरान बक्सर जिले के एक गांव जा रहे थे।

इसपर प्रतिक्रिया देते हुए केंद्रीय मंत्री और बक्सर के सांसद अश्विनी कुमार चौबे ने नीतीश को ‘समास्य कुमार’ तक कह दिया। सांसद अश्विनी कुमार चौबे ने कहा, “अगर वे संवेदनशील होते तो किसानों से मिलने और उन्हें उनका हक दिलाने के लिए सीधे बक्सर के बनारपुर चले जाते। ऐसा लग रहा था कि वह समाधान यात्रा के नाम पर पिकनिक मनाने आए हैं।”

अश्विनी कुमार चौबे का बयान

 

बीजेपी ने मनाया ‘काल दिवस’ 

केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने चम्मच से थाली पीटकर बिहार सरकार की नाकामियों का सांकेतिक विरोध किया. उन्होंने आरोप लगाया कि बक्सर में लोगों को परेशान कर नीतीश कुमार चले गए। केंद्रीय मंत्री ने कहा, “ट्रेनें रोक दी गईं और लोगों को घंटों जाम में रहना पड़ा।”

भाजपा ने भी काली पट्टी बांधकर नीतीश कुमार का विरोध करने के लिए “काल दिवस” ​​मनाया। चौबे ने नीतीश की मंशा पर सवाल उठाते हुए कहा, “केंद्र सरकार की योजनाओं को निलंबित किया जा रहा है और वे विशेष राज्य के नाम पर गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं। अगर नीतीश कुमार की नीयत सही होती तो आज बिहार देश में अग्रणी राज्यों में होता।”

Tags:

biharbuxarNitish Kumartrainunion minister

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT