Noida Traffic Alert: नोएडा में आज HCL कॉर्पोरेशन की ओर से साइक्लोथॉन (Cylothon) का आयोजन किया जा रहा है। इसके लिए नोएडा पुलिस ने रास्ते डायवर्ट किए हैं। बता दें कि ये डायवर्जन सुबह 5 बजे से 10 बजे तक किया गया है। अगर आप आज नोएडा जाने का प्लान बना रहे हैं तो इस खबर को पढ़ लीजिए।
इन मार्गों पर रहेगा ट्रैफिक डायवर्जन
- बता दें आज डीएनडी और चिल्ला रेड लाईट की ओर से आकर फिल्मसिटी फ्लाई ओवर से एलीवेटेड होकर जाने वाला ट्रैफिक एक्सप्रेस-वे पर गंदानाला से आगे बांये मुड़कर सेक्टर-37 से सेक्टर-71 होकर गन्तव्य की ओर जाएगा।
- नोएडा और ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे पर ग्रेटर नोएडा की ओर से आकर एलीवेटेड होकर जाने वाला ट्रैफिक महामाया फ्लाई ओवर से सेक्टर 37, सिटी सेन्टर, सेक्टर-71 होकर गन्तव्य की ओर जाएगा।
- कैम्ब्रिज स्कूल तिराहा होकर एलीवेटेड से जाने वाला ट्रैफिक कैम्ब्रिज तिराहे से बांये मुड़कर एलीवेटेड के नीचे होकर गन्तव्य की ओर जा सकेगा।
- वहीं एनटीपीसी से एलीवेटेड चढ़कर सेक्टर 60 की ओर जाने वाला यातायात एलीवेटेड के नीचे होकर गिझौड चौक से सेक्टर-57 या होशियारपुर होकर गन्तव्य की ओर जाएगा।
- सेक्टर 57, 58, 59 की तरफ से शॉपरिक्स तिराहा से बांये मुड़कर सेक्टर 60 होकर जाने वाला ट्रैफिक एलीवेटेड के नीचे बने यू-टर्न से गिझौड चौक से होशियारपुर होकर गन्तव्य की ओर जा सकेगा।
- एनएच-24, सेक्टर-62 की ओर से सेक्टर-60 होकर एलीवेटेड से जाने वाला ट्रैफिक सेक्टर-60 अंडरपास से सेक्टर 71 होते हुए सिटी सैन्टर, सेक्टर 37 होकर गन्तव्य की ओर जाएगा।
- डीएस ग्रुप, सेक्टर 70 की ओर से आकर एलीवेटेड होकर सेक्टर 18 की ओर आने वाला ट्रैफिक सेक्टर 67, सेक्टर 60 से बांये मुडकर सेक्टर 71, सिटी सेन्टर, सेक्टर 37 होकर गन्तव्य की ओर जा सकेगा।
- वहीं सेक्टर 71 की ओर से आकर एलीवेटेड होकर सेक्टर-18 की ओर जाने वाला ट्रैफिक सर्विस रोड से एलीवेटेड के नीचे होकर गिझौड चौक से बांये/दाहिने मुड़कर होशियारपुर/सैक्टर 57 होकर गन्तव्य की ओर जा सकेगा।
- सेक्टर 31, 25 चौक से एलीवेटेड चढ़कर सेक्टर-18 की ओर जाने वाला ट्रैफिक एलीवेटेड के नीचे से होकर निठारी चौकी तिराहा से बांये मुड़कर शशिचौक से सेक्टर-37 होकर गन्तव्य की ओर जाएगा।
- शशिचौक, सेक्टर 31, 36 चौक से निठारी चौकी तिराहा से सेक्टर-18 की ओर जाने वाला ट्रैफिक शशिचौक से सेक्टर 37 होकर गन्तव्य की ओर जा सकेगा।
ये भी पढ़ें: दिल्ली में चौंकाने वाली मर्डर मिस्ट्री, पॉलिथिन में मिले मानव शरीर के अंग
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.