ADVERTISEMENT
होम / Top News / स्विगी के हर एक ऑर्डर पर अब जमा करना होगा दो रूपये की राशि

स्विगी के हर एक ऑर्डर पर अब जमा करना होगा दो रूपये की राशि

BY: Himanshu Pandey • LAST UPDATED : April 29, 2023, 12:46 am IST
ADVERTISEMENT
स्विगी के हर एक ऑर्डर पर अब जमा करना होगा दो रूपये की राशि

India News (इंडिया न्यूज़), 2 rupees for ordering food from SWIGGY: स्विगी से एक बड़ा फैसला लिया है, जिसमें अब SWIGGY से खाना ऑर्डर करने पर आपको 2 रुपए की राशि जमा करनी होगी। बता दें की SWIGGY अब अपने हर ऑर्डर पर फीस लेना शुरू कर दी है। ऐसा करने के पीछे का वजह माना जा रहा है कि कंपनी ने डिलीवरी कारोबार में मंदी के कारण अपनी इनकम को लिए यह फैसला लिया है। इस शुल्क को पिछले हफ्ते ही शुरू किया गया है। इसकी शुरुआत बेंगलुरु और हैदराबाद से की गई थी। अब बाकी शहरों में भी लागू किया जाएगा है।

  • 2 रुपए की राशि से बढ़ेगा इनकम
  • SWIGGY की शुरुआत कब हुई?

2 रुपए की राशि से बढ़ेगा इनकम

आपको लग रहा होगा की इस 2 रुपए की राशि से SWIGGY का कितना इनकम बढ़ेगा। लेकिन आपको बता दें की इससे SWIGGY की इनकम में काफी वृद्धि हो सकेगी। क्योंकि, इससे हर दिन 15 लाख से भी अधिक ऑर्डर किये जाते हैं।

SWIGGY की शुरुआत कब हुई?

2014 में शुरुआत करने वाले SWIGGY ने अबतक 1,00,000 रेस्टोरेंट पार्टनर्स के साथ 175 शहरों में अपनी सेवा दे रही है। SWIGGY ने भारत के 300 से भी ज्यादा शहरों में अपने खाने की ऑनलाइन सुविधा को प्रदान कर रहा है, यानी कि यहां 300 से भी ज्यादा भारतीय शहरों में अपनी सेवा दे चुका है।

ये भी पढ़े:- गूगल  ने Google Meet के लिए लाया नया अपडेट, अब  फुल एचडी में कर सकते हैं वीडियो कॉलिंग

Tags:

swiggy

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT