ADVERTISEMENT
होम / Top News / Operation Ajay: भारत को मिली बड़ी सफलता, 'ऑपरेशन अजय' की पहली फ्लाइट पहुंची दिल्ली

Operation Ajay: भारत को मिली बड़ी सफलता, 'ऑपरेशन अजय' की पहली फ्लाइट पहुंची दिल्ली

BY: Rajesh kumar • LAST UPDATED : October 13, 2023, 7:48 am IST
ADVERTISEMENT
Operation Ajay: भारत को मिली बड़ी सफलता, 'ऑपरेशन अजय' की पहली फ्लाइट पहुंची दिल्ली

‘ऑपरेशन अजय’ की पहली फ्लाइट पहुंची दिल्ली

India News (इंडिया न्यूज़), Operation Ajay: ऑपरेशन अजय के तहत भारतीय नागरिकों की पहली फ्लाइट शुक्रवार सुबह दिल्ली एयरपोर्ट पर पहुंची। पहली फ्लाइट में 212 भारतीयों को इजरायल से सुरक्षित लाया गया है। बता दें कि ऑपरेशन अजय के तहत युद्ध के बीच इजरायल में फंसे भारतीय नागरिकों को सुरक्षित वापस लाया जाएगा जिसकी शुरुआत गुरुवार देर रात से हुई। इसके तहत भारतीयों की सुरक्षित वापसी सुनिश्चित की जाएगी।

आपको बता दें, सरकार ने इजराइल में फंसे नागरिकों को वापस लाने के लिए बुधवार को ‘ऑपरेशन अजय’ शुरूआत की, जहां आतंकवादी समूह हमास के साथ भीषण लड़ाई चल रही है। ऐसा तब हुआ जब 7 अक्टूबर को युद्ध शुरू होने के कारण एयर इंडिया और अन्य एयरलाइनों ने इज़राइल से आने-जाने के लिए अपने सभी वाणिज्यिक परिचालन को निलंबित कर दिया।

सुरक्षित भारत लौटने पर क्या बोले लोग?

इजरायल से दिल्ली लौटे एक नागरिक सीमा बलसारा ने कहा, मैं एयर इंडिया की ओर से तेल अवीव में एयरपोर्ट मैनेजर के रूप में कार्यरत थी, मैं वहां पर पिछले 10 महीने से थी, वहां से हमें बाहर निकाला गया। पिछले 4-5 दिनों से वहां की स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है। हमने उस स्थिति का सामना किया और अब हम यहां हैं। मेरा परिवार भारत में ही रहता है, मैं वहां (तेल अवीव) रह रही थी।

वहीं बीते गुरुवार की रात विदेश मंत्री एस जयशंकर ने एक्स पर फंसे हुए नागरिकों की पहली वापसी की तस्वीरें साझा करते हुए कहा, “ऑपरेशन अजय चल रहा है। विमान में 212 नागरिक सवार हैं जो नई दिल्ली जा रहे हैं।” सरकार ने इजराइल में फंसे नागरिकों को वापस लाने के लिए बुधवार को ‘ऑपरेशन अजय’ शुरू किया, जहां आतंकवादी समूह हमास के साथ भीषण लड़ाई चल रही है। ऐसा तब हुआ जब 7 अक्टूबर को युद्ध शुरू होने के कारण एयर इंडिया और अन्य एयरलाइनों ने इज़राइल से आने-जाने के लिए अपने सभी वाणिज्यिक परिचालन को निलंबित कर दिया।

उन्होंने आगे कहा, “हमारे जो नागरिक इजराइल से वापस आना चाहते हैं, उनकी वापसी की सुविधा के लिए ऑपरेशनअजय लॉन्च कर रहा हूं। विशेष चार्टर उड़ानें और अन्य व्यवस्थाएं की जा रही हैं। विदेश में हमारे नागरिकों की सुरक्षा और भलाई के लिए भारत सरकार पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं।”

गौरबतल है कि ऑपरेशन अजय के तहत भारत लौटे एक अन्य नागरिक ने कहा कि इजरायल में युद्ध शुरू होने के बाद हमें भारत से हमारे परिवार और दोस्तों के फोन आने लगे थे, सभी हमारे लिए चिंतित थे। उन्होंने कहा, मैं हमारे लिए इस ऑपरेशन के इजरायल से भारत सुरक्षित लाए जाने पर भारत सरकार और भारत के विदेश मंत्रालय को धन्यवाद देता हूं।

यह भी पढ़ेंः- Israel Hamas War: इजरायल दौरे के दौरान बोले एंटनी ब्लिंकन, राष्ट्रपति बाइडन के रूख को किया साफ

Tags:

Operation Ajays jayshankar

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT