ADVERTISEMENT
होम / Top News / Operation Kaveri: सूडान से भारतीयों को लाने का सिलसिला जारी, 278 लोगों को जेद्दा लाया गया

Operation Kaveri: सूडान से भारतीयों को लाने का सिलसिला जारी, 278 लोगों को जेद्दा लाया गया

BY: Gargi Santosh • LAST UPDATED : April 26, 2023, 8:04 am IST
ADVERTISEMENT
Operation Kaveri: सूडान से भारतीयों को लाने का सिलसिला जारी, 278 लोगों को जेद्दा लाया गया

 Operation Kaveri

India News (इंडिया न्यूज़) Operation Kaveri, जेद्दा: सूडान में सेना और अर्धसैनिक बल के बीच चल रहे गृहयुद्ध के चलते वहां हालात बत से बदतर होते जा रहे हैं। इस युद्ध में अब तक 400 से अधिक लोग अपनी जान गवां चुके हैं। ऐसे में वहां फंसे भारतीयों को काफी परेशानी का सामने करना पड़ रहा है। सूडान में फंसे भारतीयों को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए भारत सरकार ने ऑपरेशन कावेरी की शुरुआत की है। इस ऑपरेशन के तहत INS सुमेधा और C-130 विमान से 278 भारतीयों को जेद्दा लाया गया।

केंद्र सरकार ने वायुसेना की ली मदद

सूडान में फंसे भारतीयों को वापस लाने के लिए केंद्र सरकार ने वायुसेना के दो C-130 विमान और नौसेना का आईएनएस सुमेधा को चुना है। C-130 विमान और INS सुमेधा जहाज सऊदी अरब और सूडान में मौजूद हैं। इनमें ही बैठाकर भारतीयों को सुरक्षित लाया जा रहा है। उन्हें पहले सऊदी अरब के जेद्दा लाया जा रहा है।

क्या है ऑपरेशन कावेरी? 

बता दें संकटग्रस्त देशों में फंसे अपने नागरिकों को सुरक्षित निकालने के लिए भारत ऑपरेशन को शुरु करता है। इस बार देश की केंद्र सरकार ने सूडान में फंसे भारतीयों को सुरक्षित निकालने के लिए ‘ऑपरेशन कावेरी’ शुरू किया है। इससे पहले जब अफगानिस्तान में तालिबान ने कब्जा किया था, तो वहां से अपनों को निकालने के लिए भारत ने ‘ऑपरेशन देवी शक्ति’ लॉन्च किया था। इसी तरह रूस-यूक्रेन में चल रही जंग में भारतीयों को निकालने के लिए भारत ने ‘ऑपरेशन गंगा’ शुरू किया था।

ये भी पढ़ें: सूडान संघर्ष में अब तक 413 की मौत, भारत सरकार अर्लट मोड पर

Tags:

Operation Kaverirescue operation

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT