इंडिया न्यूज़ (5 Films That Did Great On OTT Not In Cinema): कई सालों से फिल्मी दुनिया में कई तरह के बदलाव आए हैं। कोरोना काल के बाद से ही थियेटर्स को छोड़ फिल्मों ने ओटीटी का रुख कर लिया है। ऐसे में कई फिल्में ऐसी भी है। जो सिनेमाघरों में कोई कमाल करके नहीं दिखा पाई लेकिन ओटीटी पर आने के बाद उन्होंने अपना जलवा बिखेर दिया। आज की इस रिपोर्ट में हम आपको उन्हें पांच फिल्मों के बारे में बताएंगे जो थिएटर पर नहीं ओटीटी पर चल पड़ी।

लाल सिंह चड्ढा

लिस्ट में पहला नाम पिछले साल रिलीज हुई करीना कपूर और आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा का है। वैसे तो आमिर और करीना की फिल्म का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहें थे लेकिन फिल्म की रिलीज के बाद दर्शकों का कुछ खास रिस्पांस फिल्म को नहीं मिला और बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने काफी खराब प्रदर्शन कर। वही दूसरी ही तरफ इस फिल्म ने पूरी तरीके से अपनी जगह ओटीटी पर बना ली और इसे नेटफ्लिक्स पर टॉप 10 फिल्मों में भी शामिल किया गया था।

सोनचिड़िया डाकुओं

2019 में आई फिल्म सोनचिड़िया डाकुओं एक गांव के समूह पर आधारित फिल्म थी। इस फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत, मनोज बाजपाई, आशुतोष राणा, भूमि पटनेकर जैसे किरदार शामिल थे और इस फिल्म को 22 करोड की लागत में बना लिया गया था लेकिन बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने सिर्फ 10 करोड़ तक की कमाई की लेकिन ओटीटी पर फिल्म को ऑडियंस का काफी प्यार मिला।

थप्पड़

तापसी पन्नू की सबसे ज्यादा बातों में आने वाली फिल्म थप्पड़ को क्रिटिक्स द्वारा काफी पसंद किया गया था। इस फिल्म में एक्ट्रेस की एक्टिंग को काफी सराहना भी मिली थी लेकिन कमाई के मामले में यह फिल्म कुछ खास कमाल नहीं कर पाई लेकिन अमेजॉन प्राइम वीडियोस पर रिलीज होने के बाद इस फिल्म को दर्शकों का काफी अच्छा रिस्पांस मिला।

जर्सी

पिछले साल रिलीज हुई शाहिद कपूर और मृणाल ठाकुर की फिल्म जर्सी 80 करोड़ की लागत में बनकर तैयार हुई थी लेकिन बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने 27 करोड़ से ज्यादा की कमाई नहीं की लेकिन नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने के बाद यह फिल्म दर्शकों के बीच छा गई थी। साथ ही बता दें की शाहिद कपूर की ये फिल्म तेलुगू फिल्म ‘जर्सी’ का हिंदी रीमेक है।

जयेशभाई जोरदार

रणबीर कपूर की फिल्म जयेश भाई जोरदार पिछले साल ही रिलीज हुई थी और बॉक्स ऑफिस पर इसका प्रदर्शन काफी बुरा रहा था। 90 करोड़ में बनकर तैयार हुई इस फिल्म ने सिर्फ 26 करोड़ तक की कमाई की और अमेज़न प्राइम वीडियोस पर रिलीज होने के बाद यह फिल्म दर्शकों के दिलों पर छा गई।

 

ये भी पढ़े: संजय दत्त की पत्नी ने बिकनी में दिखाए जलवे, संजय की पत्नी का असली नाम नहीं है मान्यता