Top News

5 Films That Did Great On OTT Not In Cinema: सिनेमा घरों पर नहीं ओटीटी इन 5 फिल्मों ने मचाया धमाल, अमीर से रणवीर तक हुए शामिल

इंडिया न्यूज़ (5 Films That Did Great On OTT Not In Cinema): कई सालों से फिल्मी दुनिया में कई तरह के बदलाव आए हैं। कोरोना काल के बाद से ही थियेटर्स को छोड़ फिल्मों ने ओटीटी का रुख कर लिया है। ऐसे में कई फिल्में ऐसी भी है। जो सिनेमाघरों में कोई कमाल करके नहीं दिखा पाई लेकिन ओटीटी पर आने के बाद उन्होंने अपना जलवा बिखेर दिया। आज की इस रिपोर्ट में हम आपको उन्हें पांच फिल्मों के बारे में बताएंगे जो थिएटर पर नहीं ओटीटी पर चल पड़ी।

लाल सिंह चड्ढा

लिस्ट में पहला नाम पिछले साल रिलीज हुई करीना कपूर और आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा का है। वैसे तो आमिर और करीना की फिल्म का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहें थे लेकिन फिल्म की रिलीज के बाद दर्शकों का कुछ खास रिस्पांस फिल्म को नहीं मिला और बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने काफी खराब प्रदर्शन कर। वही दूसरी ही तरफ इस फिल्म ने पूरी तरीके से अपनी जगह ओटीटी पर बना ली और इसे नेटफ्लिक्स पर टॉप 10 फिल्मों में भी शामिल किया गया था।

सोनचिड़िया डाकुओं

2019 में आई फिल्म सोनचिड़िया डाकुओं एक गांव के समूह पर आधारित फिल्म थी। इस फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत, मनोज बाजपाई, आशुतोष राणा, भूमि पटनेकर जैसे किरदार शामिल थे और इस फिल्म को 22 करोड की लागत में बना लिया गया था लेकिन बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने सिर्फ 10 करोड़ तक की कमाई की लेकिन ओटीटी पर फिल्म को ऑडियंस का काफी प्यार मिला।

थप्पड़

तापसी पन्नू की सबसे ज्यादा बातों में आने वाली फिल्म थप्पड़ को क्रिटिक्स द्वारा काफी पसंद किया गया था। इस फिल्म में एक्ट्रेस की एक्टिंग को काफी सराहना भी मिली थी लेकिन कमाई के मामले में यह फिल्म कुछ खास कमाल नहीं कर पाई लेकिन अमेजॉन प्राइम वीडियोस पर रिलीज होने के बाद इस फिल्म को दर्शकों का काफी अच्छा रिस्पांस मिला।

जर्सी

पिछले साल रिलीज हुई शाहिद कपूर और मृणाल ठाकुर की फिल्म जर्सी 80 करोड़ की लागत में बनकर तैयार हुई थी लेकिन बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने 27 करोड़ से ज्यादा की कमाई नहीं की लेकिन नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने के बाद यह फिल्म दर्शकों के बीच छा गई थी। साथ ही बता दें की शाहिद कपूर की ये फिल्म तेलुगू फिल्म ‘जर्सी’ का हिंदी रीमेक है।

जयेशभाई जोरदार

रणबीर कपूर की फिल्म जयेश भाई जोरदार पिछले साल ही रिलीज हुई थी और बॉक्स ऑफिस पर इसका प्रदर्शन काफी बुरा रहा था। 90 करोड़ में बनकर तैयार हुई इस फिल्म ने सिर्फ 26 करोड़ तक की कमाई की और अमेज़न प्राइम वीडियोस पर रिलीज होने के बाद यह फिल्म दर्शकों के दिलों पर छा गई।

 

ये भी पढ़े: संजय दत्त की पत्नी ने बिकनी में दिखाए जलवे, संजय की पत्नी का असली नाम नहीं है मान्यता

Simran Singh

सिमरन सिंह मनोरंजन/एस्ट्रो/लाइफस्टाइल/हेल्थ कंटेंट राइटिंग के क्षेत्र में पेशेवर हैं, उनके पास एक साल से ज़्यादा का बहुमूल्य अनुभव है। इस क्षेत्र में उनकी विशेषज्ञता उन्हें आकर्षक और लुभावना कंटेंट बनाने के लिए एक बेहतरीन व्यक्ति बनाती है। सिमरन का उद्योग के बारे में व्यापक ज्ञान और समझ उन्हें ऐसा कंटेंट देने में सक्षम बनाती है जो न केवल मनोरंजन करता है बल्कि लक्षित दर्शकों को भी आकर्षित करता है। अलग-अलग लेखन शैलियों और प्रारूपों को अपनाने की उनकी क्षमता, साथ ही विवरण पर उनका ध्यान उन्हें इस क्षेत्र में अलग बनाता है। कहानी कहने के लिए सिमरन का जुनून और मनोरंजन की दुनिया में नवीनतम रुझानों के साथ अपडेट रहने के लिए उनका समर्पण उन्हें लगातार उच्च-गुणवत्ता वाला कंटेंट देने की अनुमति देता है जो पाठकों को बांधे रखता है।

Recent Posts

अंतिम संस्कार के पहले मरे हुए इंसान की चलने लगी सांसे.. मचा हड़कंप, जानें पूरा मामला

India News(इंडिया न्यूज), Rajasthan news: राजस्थान के झुंझुनू में गुरुवार को आभूषण और जेवरात चोरी…

6 minutes ago

वाकई फटने वाला है परमाणु बम? अचानक गायब हुए Putin, लीक हो गया 12 दिनों का सच…ताकतवर देशों के माथे पर पसीना

रूस का ये निर्णय यूक्रेन द्वारा ब्रांस्क क्षेत्र में रूसी युद्ध सामग्री डिपो को लक्षित…

31 minutes ago

Delhi Election 2025 : आप का ‘रेवड़ी पर चर्चा’ अभियान लॉन्च, केजरीवाल बोले- ‘फ्री सुविधाएं देना..’

India News (इंडिया न्यूज),Delhi Election 2025: आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल…

42 minutes ago