India News (इंडिया न्यूज़), AIMIM Candidate List: निर्वाचन आयोग के द्वारा लोकसभा चुनाव 2024 की तारिखों के ऐलान के साथ ही सभी राजनीतिक दल सक्रिय हो गए हैं। इस बीच ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस इत्तेहादुल मुस्लिमीन भी सक्रीय हो गई है। पार्टी ने आगामी चुनाव के लिए तीन प्रत्याशी के नामों की घोषणा की है। इसमें पार्टी अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी का नाम भी शामिल हैं। ओवैसी ने प्रत्याशियों के नामों का ऐलान करते हुए कहा कि औरंगाबाद से इम्तियाज जलील, किशनगंज से अख्तरुल ईमान और हैदराबाद से खुद ओवैसी चुनावी मैदान में ताल ठोकने उतरेंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि बिहार, उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष से चर्चा कर प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर देंगे।
बता दें कि, प्रत्याशियों के नामों के ऐलान के दौरान ओवैसी ने ये साफ नहीं किया कि बिहार, उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र में एआईएमआईएम कितने सीटों पर चुनाव लड़ेगी। परंतु इससे पहले ही सैयद इम्तियाज जलील ने कहा था कि पार्टी महाराष्ट्र में 6 लोकसभा सीट पर चुनाव लड़ेगी। पार्टी ने मुंबई, छत्रपति संभाजीनगर, नांदेड़, धुले के अलावा महाराष्ट्र के पूर्वी हिस्से विदर्भ लोकसभा सीट से अपने उम्मीदवार उतारेगी। इसके अलावा एआईएमआईएम बिहार के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा था कि बिहार में पार्टी कुल 11 लोकसभा सीटों पर अपने प्रत्याशियों को मैदान में उतारेगी। साथ ही पार्टी उत्तर प्रदेश में भी उम्मीदवारों का ऐलान कर सकती है।
ये भी पढ़ें:- Jairam Ramesh: पीएम मोदी के कर्नाटक दौरे पर भड़के जयराम रमेश, कहा-जलसंकट से जूझ रहा कर्नाटक
बता दें कि, असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ने बिहार, उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव लड़ने का ऐलान करके विपक्षी गठबंधन को बड़ा झटका दिया है। जिसके बाद से इंडिया गठबंधन में खलबली मची हुई है। दरअसल, विपक्षी गठबंधन को डर है कि ओवैसी लोकसभा के दौरान मुस्लिमों का वोट काट या फिर बांट सकते हैं। जिससे से विपक्ष के उम्मीदवारों को बड़ा झटका लग सकता है। साथ इसका सबसे अधिक फायदा भारतीय जनता पार्टी और एनडीए गठबंधन को मिलेगा।
ये भी पढ़ें:- Gmail: इंटरनेट के बिना भी भेज सकते हैं मेल, ऐसे करें अपने Mail को शेड्यूल
Today Rashifal of 21 January 2025: जानें आज का राशिफल
India News (इंडिया न्यूज), Bihar News: नगर के मोहल्ला तंडोला निवासी हसीना के लिए प्रधानमंत्री…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar News: बिहार की राजधानी पटना में एक ऐसा चोर पकड़ाया…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar News: माकपा दुबहा ब्रांच की बैठक सोमवार को मस्तकलीपूर में…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar News: बिहार से असम की यात्रा करने वाली एक महिला…
गुजरात जायंट्स की WPL 2025 में नई खिलाड़ी भारती फुलमाली, प्रकाशिका नाइक, और काश्वी गौतम…