India News ( इंडिया न्यूज़ ) Pakistan Election : पाकिस्तान में नौ अगस्त को अगर वर्तमान राष्ट्रीय सभा भंग होनी है और इस साल आठ नवंबर को आम चुनाव होने हैं। लेकिन अखबार डॉन की तरफ से बताया गया है कि इन चुनावों को चार महीने तक के लिए टाला जा सकता है। ऐसे में चुनाव साल 2024 में ही हो पाएंगे। अखबार की मानें तो काउंसिल ऑफ कॉमन इंट्रेस्ट (CCI) की तरफ से चुनावों को टालने का फैसला लिया गया है। सूत्रों के हवाले से अखबार ने इस बाबत जानकारी है। पीएमएल-एन के नेतृत्व वाली सरकार और चुनाव आयोग (ईसीपी) दोनों ने नए परिसीमन पर अपनी पहले बताई हुई स्थिति में बदलाव कर दिया है।
कानून मंत्री का कहना है कि एकप 120 दिनों के भीतर परिसीमन प्रक्रिया पूरी कर लेगी। हालांकि, ये पूरी तरह से एकप पर निर्भर करता है कि वह कितने दिनों में प्रक्रिया को पूरा करना चाहते हैं। उम्मीद की जा रही थी कि आबादी बढ़ने के चलते सीटों की संख्या में भी बदलाव देखने को मिलेंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ है। कानून मंत्री ने भी कहा है कि अगले चुनाव में नेशनल असेंबली की सीटों की संख्या में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं होने वाला है।
इस प्रक्रिया को पूरा करने में कम से कम चार महीने लगेंगे। उन्होंने कहा कि यह एक संवैधानिक जरूरत है और इसे पूरा करना ही होगा। आयोग की तरफ से एक मीटिंग डिटेल्स तैयार की जाएंगी। मीटिंग आधिकारिक अधिसूचना के बाद होगी। चुनाव अधिनियम की धारा 17(1) के तहत, आयोग को नेशनल असेंबली, हर प्रांतीय असेंबली और स्थानीय सरकारों के चुनावों के लिए क्षेत्रीय निर्वाचन क्षेत्रों का परिसीमन करना है। इसके बाद आधिकारिक तौर पर जारी होने वाली हर जनगणना के बाद निर्वाचन क्षेत्रों का नए सिरे से परिसीमन करना होगा।
ये भी पढ़े- Pakistan Train Accident: पाकिस्तान में ओडिशा जैसा भीषण ट्रेन हादसा, कुल इतने यात्रियों की मौत
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.