India News ( इंडिया न्यूज़ ) Pakistan News : पाकिस्तान में तेज बारिश के कहर ने 76 लोगों की जान ले ली है, जबकि 133 लोग घायल हैं। वहीं मरने वालों में 31 बच्चे भी शामिल हैं। 9 लोगों की मौत पिछले 24 घंटे के भीतर हुई है। बारिश की वजह से 78 घर भी तबाह हुए हैं। ये जानकारी वहां की नेशनल डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी (NDMA) ने दी है।
वहां बारिश ने पिछले 30 साल का रिकॉर्ड भी तोड़ा है, एक दिन में 291 मिलिमीटर बारिश दर्ज की गई है। वहीं लाहौर में 6 जुलाई को आई बारिश में सड़क पर खड़ी गाड़ियां तक डूब गई।लोगों की ढ़हती हुई इमारतों की चपेट में आने और बिजली गिरने से भी जान जा रही हैं।
पंजाब में पिछले दो दिनों में मूसलाधार मॉनसून के कारण मरने वालों की संख्या बढ़कर 29 हो गई है। डॉन की रिपोर्ट के अनुसार, प्रांतीय राजधानी में भारी बारिश के कारण चार और मौतें हुईं और पिछले दो दिनों में यह संख्या 12 तक पहुंच गई है।
एआरवाई न्यूज ने सोमवार को बताया कि इससे पहले राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) ने देश भर में 3 से 8 जुलाई के बीच मानसून की पहली बारिश की भविष्यवाणी जारी की थी। एनडीएमए के प्रवक्ता ने कहा कि मौसम विभाग ने 3 से 8 जुलाई तक देश के विभिन्न हिस्सों में तूफान के साथ मानसून की पहली बारिश की भविष्यवाणी की थी। इसमें कहा गया है कि भारी बारिश के कारण पहाड़ी इलाकों में भूस्खलन और निचले इलाकों में बाढ़ की स्थिति भी बन सकती है।
ये भी पढ़े-
हिंदू पक्ष ने दावा किया है कि शाही जामा मस्जिद हरिहर मंदिर है। इसके चलते…
India News(इंडिया न्यूज), Rajasthan Weather Update: राजस्थान के लगभग सभी जिलों में कड़ाके की ठंड…
दुनिया में परमाणु हथियारों की बात करें तो उस वक्त सबसे ज्यादा परमाणु हथियार रूस…
India News(इंडिया न्यूज),Road accident: कानपुर देहात के सहायल थाना क्षेत्र में शुक्रवार सुबह हुए दर्दनाक सड़क…
Puneet Superstar Viral Video: वायरल वीडियो में पुनीत जब तक संभल पाते, तब तक उन…
पोस्ट में रामगोपाल यादव ने चुनाव आयोग को टैग करते हुए मांग की है कि…