होम / Pakistan: नेशनल असेंबली को भंग करने की मांग करेंगे पीएम शहबाज, क्या पीएम पद से देंगे इस्तीफा?

Pakistan: नेशनल असेंबली को भंग करने की मांग करेंगे पीएम शहबाज, क्या पीएम पद से देंगे इस्तीफा?

Himanshu Pandey • LAST UPDATED : August 8, 2023, 11:49 pm IST

India News ( इंडिया न्यूज़ ),Pakistan: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ (Shahbaz Sharif) कल बुधवार को अपने पद से इस्तीफा दे सकते हैं। प्रधानमंत्री शरीफ ने खुध कहा है कि, वह बुधवार को नेशनल असेंबली (National Assembly) को भंग करने की सिफारिश करेंगे।

नेशनल असेंबली को भंग करने के लिए शहबाज लिखेंगे राष्ट्रपति को पत्र

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने इस्लामाबाद में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान अपने संबोधित में कहा कि, “कल हमारी सरकार का कार्यकाल पूरा होने के बाद मैं नेशनल असेंबली को भंग करने के लिए राष्ट्रपति को एक पत्र लिखूंगा। बता दें कि, राष्ट्रपति अल्वी अगर प्रधानमंत्री के पत्र को स्वीकार करते हैं तो 48 घंटे के भीतर नेशनल असेंबली को भंग किया जा सकता है।

जनरल मुख्यालय में पीएम का का किया गया विदाई

बता दें कि, सरकार ने घोषणा की है और कहा है कि, निर्धारित अवधि से तीन दिन पहले नेशनल असेंबली भंग कर दी जाएगी, जिसके बाद 90 दिन के भीतर चुनाव आयोजित किया जाएगा। इसी को लेकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि, शहबाज शरीफ प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे सकते हैं। इसी बात को लेकर पाकिस्तानी सेना के जनरल मुख्यालय का दौरा किया, जहां पर उन्हें विदाई की गई।

पीएम के लिए तीन नाम दिया गया

प्रधानमंत्री के इस्तीफें को लेकर नेशनल असेंबली में विपक्ष के नेता राजा रियाज कहते हैं कि,

उन्होंने अभी तक कार्यवाहक प्रधानमंत्री के नामों के संबंध में प्रधानमंत्री से मुलाकात नहीं की है। मुझे उम्मीद है कि, कल एक बैठक होगी, जिसमें इन बातों पर चर्चा होगी। आगे रियाज ने बताया कि, अपने सहयोगियों के साथ चर्चा पूरी कर ली है और अंतरिम प्रधानमंत्री के लिए तीन नामों को लगभग अंतिम रूप दे दिया जा चुका है।

ये भी पढ़े- अमेरिका के जलक्षेत्र में घुसे चीन और रूस के युद्धपोत, अमेरिका ने लिया यह बड़ा एक्शन

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.