संबंधित खबरें
Himachal BPL Rules: सरकार ने बदली 'गरीबी' की परिभाषा, जानें अब कौन कहलाएगा गरीब? BPL के नए नियम जारी
नए साल पर घूमने जानें से पहले पढ़े UP-NCR की ट्रैफिक एडवाइजरी, ये हैं रूटों का प्लान
Maha Kumbh 2025: कुंभ की तैयारियों को देख अखिलेश ने बांधे तारीफों के पुल, बोले- कमियों की तरफ खींचते रहेंगे ध्यान
kota Night Shelters: खुले आसमान के नीचे सोने को मजबूर लोग, अब तक नहीं किया गया रैन बसेरे का इंतजाम
Kotputli Borewell Rescue: 65 घंटे से बोरवेल में फंसी मासूम चेतना, रेस्क्यू ऑपरेशन लगातार जारी, मां की बिगड़ी तबीयत
Ajmer Bulldozer Action: दरगाह के पास चला निगम का पीला पंजा, अवैध अतिक्रमण साफ, कार्रवाई से क्षेत्र में मचा हड़कंप
नई दिल्ली।(Hafiz Saad Hussain Rizvi) पाकिस्तान की वर्तमान हालत किससे छुपी हुई है? हमारा पड़ोसी पाकिस्तान पिछले कुछ महीनों से कई संकटों का सामना कर रहा है। जिनमें राजनैतिक, डिप्लोमिटिक, सामाजिक और आर्थिक संकट शामिल है। देश में आर्थिक संकट तो इतना गहरा है कि पाकिस्तान दिवालिया होने की कगार पर आ पहुंचा है। पाकिस्तान में महंगाई का आलम यह है कि लोग एक-दूसरे को मारने पर उतारू हो गए हैं। एक कहावत भी है कि रस्सी जल गई लेकिन बल नहीं गया। एक तरफ तो पाकिस्तान हर बार की तरह इस भी कटोरा थामे खड़ा है और दुनिया भर से उस कटोरे को भरने की मांग कर रहा है। लेकिन वहीं दूसरी ओर वहां रह रहे देश के कुछ नेता अभी भी ऐसे हैं कि जहर उगलने का एक मौका नहीं छोड़ना चाहते।
दरअसल, हम बात कर रहे हैं पाकिस्तानी कट्टरपंथी समूह तहरीक-ए-लब्बैक के इस्लामी नेता अमीर हाफिज साद हुसैन रिजवी की। उसने हाल ही में अपने एक बयान के जरिए दुनिया को न्यूक्लियर बम से डराने की बात कह रहा है। अमीर हाफिज अपने दिए हुए बयान में कह रहा है कि पाकिस्तान को दुनिया को अपनी पॉवर से डरा कर अपनी मांगों को पूरा करवाना चाहिए ना कि उसे दुनिया के आगे भीख मांगना चाहिए। सोचिए इस्लामी नेता हाफिज का यह बयान ऐसे समय आ रहा है जब पाकिस्तान में महंगाई ने पिछले 48 सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। बच्चे दूध के लिए और बड़े दो वक्त की रोटी के लिए मोहताज हो रहे हैं।
Instead of begging, Pakistan's govt and army should take Quran in one hand and N-Bomb in other and threaten the world & see demands fulfilled: Pak radical group Tehreek-e-Labaaik Ameer Hafiz Saad Hussain Rizvi pic.twitter.com/J05bvAVFGH
— Megh Updates 🚨™ (@MeghUpdates) February 3, 2023
बता दें कि हाफिज साद हुसैन रिजवी पाकिस्तानी कट्टरपंथी समूह तहरीक-ए-लब्बैक का नेता है। हाफिज साद रिजवी 2015 में इस संगठन में शामिल हुआ था। उसने इस पार्टी के लिए उप महासचिव के रूप में भी काम किया है। इसके साथ ही नवंबर 2020 में अपने पिता खादिम हुसैन रिजवी की मृत्यु के बाद वह इस पार्टी का नेता बन गया। इसकी उम्र तो महज 29 साल है लेकिन इसके भाषण सिर्फ आग उगलने वाले ही होते हैं। तत्कालीन इमरान खान की सरकार ने 12 अप्रैल 2021 को लाहौर में रिजवी को गिरफ्तार किया था और इसके संगठन पर प्रतिवंध भी लगा दिया था।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.