ADVERTISEMENT
होम / Top News / रमजान में चाय के बिना तरसेगा पाकिस्तान !

रमजान में चाय के बिना तरसेगा पाकिस्तान !

BY: Ashish kumar Rai • LAST UPDATED : February 13, 2023, 9:15 pm IST
ADVERTISEMENT
रमजान में चाय के बिना तरसेगा पाकिस्तान !

Pakistan will yearn without tea in Ramadan!

इंडिया न्यूज़, दिल्ली : इन दिनों पाकिस्तान भारी आर्थिक संकट की स्थिति से गुजर रहा है। यहां के हालात इस कदर बिगड़ चुके हैं कि खाने की रोटी और पकाने के लिए रसोई गैस नहीं मिल पा रही है। पाकिस्तानी रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 275 के ऐतिहासिक निचले स्तर पर पहुंच गया है। महंगाई ने भी आम लोगों का जीना मुहाल कर रखा है। बता दें, पाकिस्तान में रोजमर्रा की चीजें जैसे आटा, दाल, चावल, दूध जैसे सामानों की किल्लत झेल रहे लोगों के लिए एक और झटका लगा है। महंगाई और भुखमरी से जूझ रहे पाकिस्तानी आवाम को थाली से रोटी की तरह अब उनके कप से चाय भी गायब होने लगी है। क्योंकि यहां चाय की कीमतें आसमान की बुलंदियां छूने लगी हैं।
पाकिस्तान की मौजूदा हालात पर विशेषज्ञों की की मानें तो सरकारी खजाना खाली होने की वजह से शहबाज सरकार खाने-पीने का सामान विदेशों से आयात नहीं कर पा रही है। इस कारण से देश में मंहगाई दर 25 फीसदी के करीब पहुंच गई है। एक -एक कर जरूरी सामान लोगों के पहुंच से दूर होते जा रहे हैं। बता दें, आगे रमजान का महीना शुरू होने वाला है लेकिन उससे पहले ही पाकिस्तान के लोगों के सामने चाय संकट खड़ा हो गया है। जानकारी के मुताबिक, पिछले 15 दिनों के भीतर पाकिस्तान में चाय की कीमतों में जबरदस्त बढ़ोतरी देखने को मिली है।

चाय की कीमतों में बेतहाशा बढ़ोतरी

रिपोर्ट के मुताबिक, भुखमरी से जूझ रहे पाकिस्तान में मौजूदा समय में चाय की कीमत 1600 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई है, जो इससे पहले 1100 रुपये प्रति किलोग्राम बिक रही थी। पाकिस्तान के स्थानीय दुकानदारों के हवाले से रिपोर्ट में यह दावा किया गया है। यहां 170 ग्राम की दानेदार और इलायची पैक की कीमत अब 290 से बढ़कर 350 हो गई है। पाकिस्तान में 420 ग्राम चाय का पैकेट अब 900 की जगह 1,350 रुपये में बिक रहा है। वहीं, 550 रुपये की पैकेट की कीमत 1,480 रुपये और 720 रुपये के पैकेट की 2500 रुपये के पार पहुंच गया है।

रमजान में होगा चाय संकट

पाकिस्तानी अखबार डॉन के मुताबिक, फेडरेशन ऑफ पाकिस्तान चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (FPCCI) की चाय पर स्थायी समिति के संयोजक जीशान मकसूद ने कहा कि देश में चाय का संकट गहरा सकता है। अगले महीना यानी मार्च में चाय की भारी किल्लत देखने को मिल सकती है। जीशान मकसूद ने यह भी कहा है कि आयात रुक जाने के कारण पाकिस्तान में ऐसी स्थिति उतपन्न हो गई है। FPCCI की रिपोर्ट में इसकी पूरी सम्भावना जताई गई है कि पाकिस्तान में रमजान के महीने में चाय की कीमत 25,000 रुपये प्रति किलोग्राम हो सकती है।

Tags:

pakistan crisispakistan economic crisisPakistan Forex ReservePakistan inflationpakistan newsTeaचायपाकिस्तान

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT