होम / पंजाब में फिर ड्रोन से घुसपैठ, सर्च ऑपरेशन जारी

पंजाब में फिर ड्रोन से घुसपैठ, सर्च ऑपरेशन जारी

Roshan Kumar • LAST UPDATED : December 19, 2022, 9:43 am IST

इंडिया न्यूज़ (चंडीगढ़, pakistani drone seen in punjab again): पंजाब में गुरदासपुर जिले के डेरा बाबा नानक स्थित बीएसएफ की चंदू वडाला पोस्ट और कसोवाल पर फिर पाकिस्तानी ड्रोन देखा गया है। रविवार रात यह ड्रोन देखे गए।

रात को 10:20 बजे पर चंदू बटाला पर ड्रोन देखा गया जिसपर जवानों ने 26 राउंड फायर की। वही रात को 10:48 पर कासोवाल इलाके में 51 बॉर्डर पिलर के पास ड्रोन देखा गया जिस पर 72 राउंड फायर किया गया।

प्रभाकर जोशी, बीएसएफ डीआईजी, गुरदासपुर ने बताया की बीएसएफ कि “चंदू वडाला पोस्ट और कासोवाल पोस्ट पर बीती रात पाकिस्तानी ड्रोन देखे गए। जवानों ने उसे आगे घुसने से रोकने के लिए फायरिंग की। आसपास के इलाकों में तलाशी ली जा रही है।”

रविवार सुबह भी देखा गया था ड्रोन

बीएसएफ की चंदू वडाला पोस्ट के पास करीब ढाई सौ मीटर की ऊंचाई पर संदिग्ध ड्रोन रविवार सुबह भी देखा गया था। जवानों ने इसपर गोली चलाई तो यह वापस चला गया था।

पाकिस्तानी ड्रोन करीब 15 सेकंड भारतीय क्षेत्र में रहा। इसपर करीब 40 राउंड फायरिंग और रोशनी के लिए छह बम दागे गए थे। इसके बाद ड्रोन वापस पाकिस्तानी सीमा में चला गया था।

14 अक्टूबर को मार गिराया गया था ड्रोन

पिछले 14 अक्टूबर को गुरदासपुर के डेरा बाबा नानक की शाहपुर बॉर्डर आउट पोस्ट पर बीएसएफ जवानों ने पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया था।

ड्रोन देखे जाने के बाद करीब 17 राउंड फायर जवानों की तरफ से ड्रोन पर किया गया। जिसके बाद वह नीचे गिर गया। इससे पहले चार अक्टूबर को भी गुरदासपुर में सीमा के पास पाकिस्तानी ड्रोन देखा गया था।

तीन दिन पहले ड्रोन से भेजा गया था ड्रग्स

14-15 दिसंबर की रात पंजाब के फाजिल्का में बीएसएफ जवानों को सर्च ऑपरेशन के दौरान बारिके गांव के पास  हेरोइन का पैकेट मिला था।

पैकेट में करीब 2.650 किलोग्राम हेरोइन थी। वह हेरोइन भी ड्रोन के माध्यम से पकिस्तान की तरफ से गिराई गई थी। पुलिस ने मामले में एक शख्स को पकड़ा था.

इस साल 200 से ज्यादा ड्रोन घुसपैठ

रिपोर्ट्स के मुताबिक, पिछले वर्ष (2021) के मुकाबले इस साल (2022) में पाकिस्तानी ड्रोनों की भारतीय क्षेत्र में घुसपैठ की गतिविधियों में इजाफा हुआ है।

नवंबर तक पाकिस्तानी सीमा से सटे भारतीय क्षेत्र में सवा दो सौ से ज्यादा पाक ड्रोन देखे गए। 2021 में यह आंकड़ा 104 था। इससे पहले 2020 में 77 पाकिस्तानी ड्रोन देखे गए थे।

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

Pune Traffic Police: पीएम मोदी पुणे में भरेंगे हुंकार, रैली के लिए यातायात पुलिस ने जारी किया रुट डायवर्जन -India News
Lok Sabha Election 2024: ‘तानाशाही की तरफ जा रहा देश’, सुनीता केजरीवाल ने बीजेपी पर साधा निशाना -India News
Reservation Row: गृह मंत्री अमित शाह का फेक वीडियो वायरल, दिल्ली पुलिस ने दर्ज की FIR -India News
बम विस्फोट का आरोप, जेल से पूरी की पढ़ाई, इजरायल में बंद फिलिस्तीनी लेखक को मिला यह पुरस्कार- Indianews
Lok Sabha Elections: ‘भारत को कमजोर करने में कुछ देशों का हाथ’, पीएम मोदी ने कर्नाटक में लगाया बड़ा आरोप -India News
Parineeti Chopra: ‘बस वजन घटाया…’, परिणीति चोपड़ा ने अपनी सबसे बड़ी गलती का किया खुलासा -India News
Ankur Jain: कौन हैं टेक अरबपति अंकुर जैन? जिन्होंने पूर्व WWE स्टार एरिका हैमंड से रचाई शादी- Indianews
ADVERTISEMENT