संबंधित खबरें
Jammu and Kashmir: बडगाम में खाई में गिरी BSF जवानों की बस, 4 जवान शहीद, 32 घायल
मेरठ में बड़ा हादसा, तीन मंजिला मकान गिरने से कई घायल, मलबे में दबे पशु
किस दिन होगा केजरीवाल की किस्मत का फैसला? इस घोटाले में काट रहे हैं सजा
No Horn Please: हिमचाल सरकार का बड़ा फैसला, प्रेशर हॉर्न बजाने पर वाहन उठा लेगी पुलिस
Himachal News: बेरोजगार युवाओं के लिए अच्छे दिन! जानें पूरी खबर
Rajasthan: चेतन शर्मा का इंडिया की अंडर-19 टीम में चयन, किराए के मकान में रहने के लिए नहीं थे पैसे
इंडिया न्यूज़ (दिल्ली) : गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के लिए अब सिर्फ दो दिन का समय मात्र है। ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार गुजरात चुनाव में रैली और रोड शो कर रहे हैं। गुजरत में बीजेपी को सत्ता में बरकरार रखने के लिए पीएम मोदी ने रविवार को सूरत में रोड शो किया। रोड शो के बाद पीएम ने आतंकवाद के मुद्दे पर विपक्षी दलों पर जमकर हमला बोला। मोदी ने कहा कि गुजरात और देश को कांग्रेस और समान विचारों वाले ऐसे दलों के प्रति सतर्क रहना होगा जो अपने वोट बैंक को सुरक्षित रखने के लिए बड़े आतंकवादी हमलों पर चुप रहते हैं।
पीएम मोदी ने आगे कहा, ‘आतंकवाद अभी समाप्त नहीं हुआ है और कांग्रेस की राजनीति नहीं बदली है। जब तक तुष्टीकरण की राजनीति चलती रहेगी आतंकवाद का डर बना रहेगा। कांग्रेस आतंकवाद को वोट बैंक के चश्मे से देखती है। न केवल कांग्रेस, बल्कि उसके समान विचार वाले कई दल आ गए हैं जो आतंकवाद को कामयाबी पाने के ‘शॉर्टकट’ के रूप में देखते हैं और ऐसे छोटे दलों की सत्ता की भूख और भी बड़ी है।’ हालांकि, इस दौरान उन्होंने किसी छोटे दल का नाम नहीं लिया।
मोदी ने बटला एनकाउंटर पर कांग्रेस को घेरते हुए कहा, ‘जब बड़े आतंकवादी हमले होते हैं तो इन दलों के मुंह बंद रहते हैं कि कहीं उनका वोट बैंक नाराज न हो जा। वे आतंकवादियों को बचाने के लिए पिछले दरवाजे से अदालत भी जाते है। जब बटला हाउस एनकाउंटर हुई थी तो कांग्रेस के एक नेता आतंकवादियों के समर्थन में रोने लग। गुजरात और देश को ऐसे दलों से सतर्क रहना चाहिए।’ जानकरी दें, दिल्ली में 2008 में हुई इस मुठभेड़ में बटला हाउस के एक फ्लैट में छिपे दो आतंकवादी मारे गए थे और एक पुलिस अधिकारी को भी जान गंवानी पड़ी थी।
प्रधानमंत्री ने कहा, ‘2014 में आपके एक वोट ने आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई को मजबूत किया। अब अपने शहरों में तो आतंकवादी हमलों की बात भूल जाइए, हमारी सरहद पर भी ऐसे हमलों से पहले हमारे दुश्मन 100 बार सोचते हैं। ’ उन्होंने कहा कि वे जानते हैं कि भारत उनको घर में घुसकर मारेगा। ’
वहीं, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की तरफ परोक्ष इशारा करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस और उनके समान विचार वाले दलों ने सर्जिकल स्ट्राइक और हमारे सशस्त्र बलों की क्षमता पर संदेह प्रकट किया था। मोदी ने कहा कि आतंकवाद को हल्के में लेने वाले देश आज आतंकवाद के चंगुल में हैं और आतंकवाद अभी खत्म नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की राजनीति बदली नहीं है, वहीं छोटे दल भी वोट बैंक की राजनीति करने लगे हैं। जब तक वोट बैंक की राजनीति रहेगी तब तक आतंकवाद के फिर से सिर उठाने का डर भी बना रहेगा।’
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.