होम / Top News / "पापा को लगातार परेशान किया जा रहा है, अगर उन्हें कुछ हुआ तो मैं किसी को नहीं छोड़ूंगी" लालू की बेटी रोहिणी आचार्य

"पापा को लगातार परेशान किया जा रहा है, अगर उन्हें कुछ हुआ तो मैं किसी को नहीं छोड़ूंगी" लालू की बेटी रोहिणी आचार्य

BY: Priyanshi Singh • LAST UPDATED : March 7, 2023, 2:23 pm IST
ADVERTISEMENT

Rohini Acharya

सीबीआई ने बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव से मंगलवार को करीब ढाई घंटे तक पूछताछ की। ये पूछताछ IRCTC घोटाला यानी लैंड फॉर जॉब स्कैम में हुई। बता दें सीबीआई की टीम लालू से पूछताछ के लिए मीसा भारती के दिल्ली स्थित आवास पर पहुंची थी। लालू अभी यहीं रह रहे हैं। इससे पहले सीबीआई ने सोमवार को पटना में राबड़ी देवी से चार घंटे तक पूछताछ की थी। ऐसे में लालू की बेटी ने ट्वीट कर बड़ी बात कही है।

“पापा को लगातार परेशान किया जा रहा है”

रोहिणी आचार्य ने ट्वीट कर कहा, “पापा को लगातार परेशान किया जा रहा है। अगर उन्हें कुछ हुआ तो मैं किसी को नहीं छोड़ूंगी। पापा को तंग कर रहे हैं यह ठीक बात नहीं है। यह सब याद रखा जाएगा। समय बलवान होता है, उसमें बड़ी ताकत होती है। यह याद रखना होगा।”

सीबीआई का लालू को समन

सीबीआई ने लैंड फॉर जॉब स्कैम पूछताछ के लिए लालू को समन भेजा था। नौकरी के बदले जमीन के घोटाले के मामले में कथित संलिप्तता को लेकर लालू यादव से सीबीआई आज दिल्ली में पूछताछ हो रही है।

प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर कही ये बात

राबड़ी से सीबीआई की पूछताछ के बाद विपक्ष मोदी सरकार पर हमलावर हो गया। तमाम विपक्षी नेताओं ने केंद्र पर जांच एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप लगाया। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा, जो विपक्षी नेता भाजपा के सामने झुकने को तैयार नहीं हैं, उन्हें ED-CBI के जरिए प्रताड़ित किया जा रहा है। आज राबड़ी देवी जी को परेशान किया जा रहा है। लालू यादव और उनके परिवार को वर्षों से प्रताड़ित किया जा रहा है, क्योंकि वे झुके नहीं। भाजपा विपक्ष की आवाज दबाना चाहती है।

 लैंड फॉर जॉब स्कैम

लैंड फॉर जॉब स्कैम का यह केस 14 साल पुराना है। उस वक्त लालू यादव रेल मंत्री थे। दावा है कि लालू यादव ने रेल मंत्री रहते हुए रेलवे में लोगों को नौकरी देने के बदले उनकी जमीन लिखवा ली थी। बताते चलें कि लालू यादव 2004 से 2009 तक रेल मंत्री रहे थे। सीबीआई ने इस मामले में 18 मई को केस दर्ज किया था। सीबीआई के मुताबिक, लोगों को पहले रेलवे में ग्रुप डी के पदों पर सब्स्टीट्यूट के तौर पर भर्ती किया गया और जब उनके परिवार ने जमीन का सौदा किया, तब उन्हें रेगुलर कर दिया गया।

ये भी पढ़ें – होली पर सुकेश ने जैकलीन को लिखी चिट्ठी, कहा – किसी हद तक जा कर फिके रंगो को फिर से लाऊंगा वापस

Tags:

CBIlalu yadavLand for job scamRabri Devi

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT