ADVERTISEMENT
होम / Top News / USA:तोते ने दूसरे तोते से वीडियो काल पर किया बात, देखकर लोग हो गए हैरान

USA:तोते ने दूसरे तोते से वीडियो काल पर किया बात, देखकर लोग हो गए हैरान

BY: Himanshu Pandey • LAST UPDATED : April 29, 2023, 11:20 pm IST
ADVERTISEMENT
USA:तोते ने दूसरे तोते से वीडियो काल पर किया बात, देखकर लोग हो गए हैरान

India News (इंडिया न्यूज़), USA: हमें तोते के मीठे बोल काफी पसंद आते है। जिसकी वजह से हर इंसान अपने घर में तोता जरूर रखना चाहता है, जिससे घर सुना न पड़े। तोते इंसान के साथ रहते-रहते  उनके जैसा बोलना सिख जाता है। लेकिन क्या आपने कभी ये सोचा है कि एक तोता दूसरे तोता से वीडियो कॉलिंग भी बात कर सकता है आपको ये असंभव लग सकता है, लेकिन ऐसा हुआ है । हाल में ही नॉर्थईस्टर्न यूनिवर्सिटी और यूनिवर्सिटी ऑफ ग्लासगो के वैज्ञानिकों ने अपने रिसर्च में तोते को वीडियो कॉल  पर बात करना सिखाया। जिसे  देखकर वैज्ञानिकों के भी होश उड़ गए।

  • पक्षियों को वीडियो कॉल करना सिखाया
  • तोते ने वीडियो काल पर किया बात

पक्षियों को वीडियो कॉल करना सिखाया

ऑडी वेबसाइट में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिका के अलग-अलग क्षेत्रों से 18 तोतों को टच स्क्रीन चलाना सिखाया गया और फिर उसने पक्षियों को वीडियो कॉल करना सिखाया, दूसरे तोतों से बात करवाया और उसके साथ एक घंटी भी रखी जिसके बजने का मतलब वीडियो कॉल लगवाना था। इसके अलावा मालिकों को हिदायत दी गई की जैसे ही तोते के अंदर गुस्सा या डर दिखे तो कॉल काट देना है।

तोते ने वीडियो काल पर किया बात

इस रिसर्च के बाद 15 तोते वीडियो काल पर बात करते हुए दिखे। तोते कॉल लगवाने के लिए संपर्क करना सीखा और आखिरी सेकेंड तक वो स्क्रीन में घुसे हुए दिखे। वीडियो कॉल पर वो एक दूसरे की आवाजों की नकल उतार रहे थे, इसके अलावा उन तोतों को अन्य की तस्वीरें दिखाई गईं, जिसपर खुद से मनपसंद तोतों को बात करने के लिए चुनते थे।

ये भी पढ़े:- सीरियाई क्षेत्र में इजरायल ने दागे रॉकेट, 3 नागरिक घायल, वायु रक्षा सिस्टम ने की जवाबी कार्रवाई

Tags:

Hindi NewsIndia newstranding news

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT