इंडिया न्यूज (Pawan Kheda’s big statement on government) पवन खेड़ा ने जमानत पर रिहा होने के बाद सरकार को लेकर एक बड़ा बया दिया है। मीडिया से बात करते हुए खेड़ा ने कहा कि यह पहली घटना नहीं है जब लोगों की स्वतंत्रता पर हमला किया गया है। उन्होंने कहा कि मुझे एक आतंकी की तरह विमान से उतार दिया गया। इतना ही नहीं उन्होंने आगे कहा बिना किसी नोटिस के मुझे विमान से उतारने के लिए कहा गया जैसे कि मैं एक आतंकवादी हूं। यह लोगों के जीवन और स्वतंत्रता को कम करने का यह पहला उदाहरण नहीं है. यह कल किसी के साथ भी हो सकता है।
- जमानत के बाद पवन खेड़ा ने सरकर पर बोल हमला
- 28 फरवरी तक गिरफ्तारी से संरक्षण प्रदान
- एफआईआर को एक साथ क्लब करके होगी सुनवाई
“मेरे अधिकारों को बनाए रखने के लिए अदालत का धन्यवाद”
पवन खेड़ा का कहना है कि उनकेे साथ एक ऐसी घटना हुई है जो कल किसी के भी सथ हो सकती है। उन्होने कहा कि यह न्यायपालिका की जीत है। मेरे अधिकारों को बनाए रखने के लिए अदालत का धन्यवाद। कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि मेरी टिप्पणी जुबान फिसलने के कारण थी या नहीं, मैं इस पर कोई टिप्पणी नहीं करूंगा लेकिन देश में अघोषित आपातकाल जैसे हालात हैं।
खेड़ा के खिलाफ UP में दो और असम में एक FIR दर्ज
गौरतलब है कि पवन खेड़ा के खिलाफ उत्तर प्रदेश में दो और असम में एक एफआईआर दर्ज हुई है। हालांकि, सुप्रीम कोर्ट ने पवन खेड़ा को अंतरिम राहत देते हुए 28 फरवरी तक गिरफ्तारी से संरक्षण प्रदान किया था। जिसके बाद उनकी रिहाई हुई । सुप्रीम कोर्ट ने पवन खेड़ा को गिरफ्तारी से संरक्षण और कई प्राथमिकियों को एक साथ जोड़ने के अनुरोध संबंधी याचिका को 27 फरवरी को सूचीबद्ध करने का निर्देश दिया है। प्रधानमंत्री के खिलाफ टिप्पणियों को लेकर उनके खिलाफ उत्तर प्रदेश के लखनऊ तथा वाराणसी और असम में कई प्राथमिकियां दर्ज की गई हैं। अब इन सभी एफआईआर को एक साथ क्लब करके सुनवाई होगी।
ये भी पढ़ें – खेड़ा मामले पर शशि थरूर का बड़ा बयान कहा – ऐसा कोई कानून नहीं जिसमें आप PM पर चुटकुले नहीं कह सकते