खेल डेस्क/नई दिल्ली (PBKS vs GT Preview: Both the teams had to taste the defeat after the initial victory): आईपीएल का 18वां मुकाबला आज पंजाब के होम ग्राउंड मोहाली में गुजरात टाइटंस (जीटी) और पंजाब किंग्स (पीबीकेएस) के बीच होने वाला है। दोनों टीमों को शुरुआती जीत के बाद हार का स्वाद चखना पड़ा था। पीबीकेएस को लगातार शुरुआती दो जीत के बाद हैदराबाद के हाथों से हार मिली थी। वहीं जीटी को भी लगातार शुरुआती दो जीत के बाद केकेआर के हाथों हार का सामना करना पड़ा था, इस जीत में रिंकू सिंह ने केकेआर को आखिरी ओवर में 29 रन बनाकर मैच जीताया था।
- धवन और राशिद होंगे आज आमने सामने
- हार्दिक पंड्या और लियाम लिविंगस्टोन की हो सकती है वापसी
धवन और राशिद होंगे आज आमने सामने
पीबीकेएस के लिए शानदार फॉर्म में चल रहे कप्तान शिखर धवन के सर पर इस वक्त ऑरेंज कैप है। मतलब धवन ने आईपीएल 2023 में अभी तक सबसे ज्यादा रन बनाए है। धवन ने तीन मैचों में अब तक 225 रन बनाए हैं। पहले मैच में 40, दूसरे में 86 नाबाद और तीसरे मैच में 99 नाबाद रन बनाए हैं। पीबीकेएस आज भी अपने कप्तान से ऐसे ही फॉर्म में रहने की उम्मीद कर सकती है।
वहीं दूसरी ओर धवन को रोकने के लिए जीटी आईपीएल 2023 में पहला हैट्रीक लेने वाले राशिद खान का इस्तेमाल करना चाहेगी। जीटी चाहेगी की राशिद खान, धवन को जल्द ही आउट कर पवेलियन भेजे। राशिद ने अब तक सात इनिंग में चार बार धवन को आउट किया है।
हार्दिक पंड्या और लियाम लिविंगस्टोन की हो सकती है वापसी
पिछले मैच में नहीं खेलने वाले हार्दिक पंड्या आज के मैच में खेल सकते हैं। पंड्या तेजी और आक्रमक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। ऐसे में पंजाब को अपने तेज गेंदबाज रबाड़ा और सैम करन को हार्दिक के खिलाफ उतार सकती है।
वहीं दूसरी ओर पीबीकेएस की टीम में ताबड़ तोड़ बल्लेबाज लियाम लिविंगस्टोन की वापसी हो सकती है। लियाम आज के मैच में पहली बार पीबीकेएस और आईपीएल 2023 में लौट सकते हैं। लियाम के आने से पीबीकेएस के पास फिनीशर की कमी खत्म हो जाएगी। दूसरी ओर जीटी लियाम को काबू में करने के लिए शमी का रुख कर सकती है, क्योंकि पिछले सीजन लिविंगस्टोन ने शमी की गेंद पर 117 मीटर का लंबा छक्का मारा था जिसका बदला अब शमी ले सकते हैं।
ये भी पढ़ें :- IPL 2023: सीएसके और आरआर के मैच में आई आईपीएल की रिकॉर्ड व्यूअरशिप, आंकड़ा 2 करोड़ के पार