खेल डेस्क/नई दिल्ली : आईपीएल 2023 के दूसरे मुकाबले में आज पंजाब का सामना केकेआर से है। केकेआर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। खबर लिखे जाने तक पंजाब ने तूफानी शुरुआत करते हुए 10 के रन रेट से 5 ओवर में 50 रन बना दिया है।
पिछले आईपीएल सीजन में पंजाब किंग्स छठे स्थान पर थी वहीं केकेआर सातवें स्थान पर रही थी। आईपीएल 2023 में दोनों टीमों ने अपने कप्तान बदले हैं। पंजाब ने इस बार टीम की कमान अनुभवी शिखर धवन को सौंपी है। तो दूसरी ओर श्रेयस अय्यर के चोटिल होने की वजह से केकेआर के इस सीजन में कप्तानी नीतीश राणा के हाथों में दी गई है।
पंजाब के बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह ने एक मजबूत शुरुआत देते हुए 191 की स्ट्राइक रेट से 12 गेंदों में 2 चौके और 2 छक्के की मदद से 23 रन बनाए। क्रीज पर अभी शिखर धवन 10 और भानुका राजपक्षे 17 रन पर खेल रहे हैं।
- पंजाब किंग्स प्लेइंग 11
- केकेआर प्लेइंग 11
- बारिश होने की संभावना
पंजाब किंग्स प्लेइंग 11
शिखर धवन, प्रभसिमरन सिंह, भानुका राजपक्षे, जितेश शर्मा, शाहरुख खान, सैम क्यूरन, सिकंदर रजा, नाथन एलिस, हरप्रीत बराड़, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह
केकेआर प्लेइंग 11
रहमानुल्लाह गुरबाज, मनदीप सिंह, नितीश राणा, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, शार्दुल ठाकुर, सुनील नरेन, टिम साउदी, अनुकुल रॉय, उमेश यादव, वरुण चक्रवर्ती
बारिश होने की संभावना
मोहाली में खेले जा रहे इस मैच में बारिश होने की भी संभावना है। कल 31 मार्च को मोहाली में तेज बारिश भी हुई थी। आपको बता दें कि मोहाली के पिच पर बल्लेबाजों के लिए काफी मददगार साबित होती है। वहीं अगर आज बारिश हो गई तो स्थिति बदलते देर नहीं लेगेगी।
ये भी पढ़ें :- WTC Final: भारतीय पेसरों पर टेलर का बड़ा बयान, पूर्व कप्तान बोले-डब्ल्यूटीसी फाइनल में….