Petrol-Diesel Price Today: अंतरराष्ट्रीय बाजार में आज कच्चे तेल की कीमतों में बढ़त दर्ज की जा रही है। डब्ल्यूटीआई क्रूड ऑयल 0.86 फीसदी की बढ़त के बाद 71.94 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है। वहीं ब्रेंट क्रूड ऑयल 0.68 फीसदी की बढ़ोतरी के बाद 77.98 डॉलर प्रति बैरल पर आज कारोबार कर रहा है। अब देखना ये है कि कच्चे तेल की कीमतों में बढ़ोतरी का असर आज भारत में क्या पड़ा है।

इन शहरों में महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल

बता दें कि आज चारों महानगरों में से चेन्नई में पेट्रोल-डीजल के दाम में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है।  चेन्नई में आज पेट्रोल 11 पैसे और डीजल 9 पैसे प्रति लीटर महंगा होकर 102.74 रुपये और 94.33 रुपये लीटर बिक रहा है। वहीं नोएडा में पेट्रोल और डीजल 17 पैसे महंगा होकर 96.76 प्रति लीटर और 89.93 प्रति लीटर बिक रहा है। यूुपी के लखनऊ पेट्रोल और डीजल 10 पैसे महंगा होकर 96.57 रुपये और 89.76 रुपये लीटर बिक रहा है। वहीं जयपुर में आज पेट्रोल 98 पैसे और डीजल 90 पैसे सस्ता होकर 108.41 रुपये और 93.65 रुपये लीटर बिक रहा है।

महानगरों के क्या है दाम?

  • दिल्ली- पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर
  • मुंबई- पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर
  • कोलकाता- पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर
  • चेन्नई- पेट्रोल 102.74 रुपये और डीजल 94.33 रुपये प्रति लीटर

ये भी पढ़ें: अमृतसर में आज से शुरू हो रहा G-20 सम्मेलन, शहर में सुरक्षा कड़ी