Petrol-Diesel Rate Today: अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में लगातार उतार-चढ़ाव देखा जा रहा हैं। आज यानी 20 अप्रैल के कारोबारी दिन में कच्चे तेल की कीमत में गिरावट हुई है। इससे देश के कई शहरों में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में भी बदलाव देखा गया है। आइए जानते हैं किन शहरों में पेट्रोल-डीजल के रेट में कितना बदलाव हुआ है।
कच्चे तेल के दाम में गिरावट
बाजार में आज कच्चे तेल के दाम में गिरावट दर्ज की गई है। डब्ल्यूटीआई क्रूड ऑयल की कीमत 0.40 फीसदी गिरकर 78.92 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है। वहीं ब्रेंट क्रूड ऑयल की कीमत 0.07 फीसदी गिरी है और यह 82.88 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है।
महानगरों में आज ये है दाम
देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल और डीजल के दाम आज भी स्थिर बने हुए हैं। वहीं महानगरों में शामिल मुंबई, कोलकाता, बेंगलुरु, चेन्नई और अन्य महानगरों में तेल की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है। हालांकि नोएडा, गुरुग्राम आदि जगहों पर फ्यूल के दाम बदले हैं।
- दिल्ली- पेट्रोल 96.72 रुपये, डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर
- मुंबई- पेट्रोल 106.31 रुपये, डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर
- कोलकाता- पेट्रोल 106.03 रुपये, डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर
- चेन्नई- पेट्रोल 102.73 रुपये, डीजल 94.33 रुपये प्रति लीटर
इन शहरों में बदले पेट्रोल-डीजल के भाव
- दिल्ली-NCR का क्षेत्र नोएडा में आज पेट्रोल के दाम 33 पैसे बढ़कर 96.92 रुपये प्रति लीटर और डीजल 32 पैसा बढ़कर 90.08 रुपये प्रति लीटर पर कारोबार कर रहा है।
- वहीं दिल्ली से सटे गुरुग्राम में ईंधन के दाम नहीं बदले हैं और यहां पेट्रोल 96.92 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.79 रुपये प्रति लीटर है।
- बिहार के पटना में पेट्रोल 50 पैसे बढ़कर 108.12 रुपये प्रति लीटर और डीजल 47 पैसा बढ़कर 94.86 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है।
- वहीं यूपी की राजधानी लखनऊ में पेट्रोल 14 पैसे सस्ता होकर 96.43 रुपये प्रति लीटर और डीजल 13 पैसा सस्ता होकर 89.63 रुपये प्रति लीटर पर है।
ये भी पढ़ें: एयर इंडिया ने पायलट्स और केबिन क्रू का वेतन बढ़ाने का किया फैसला, सैलेरी स्ट्रक्चर में होगा बड़ा बदलाव