इंडिया न्यूज, New Delhi News। Pilot Took Drugs on Duty : शुक्रवार को डीजीसीए ने बताया कि दिल्ली एयरपोर्ट पर ड्यूटी के दौरान एक पायलट का ड्रग टेस्ट किया गया, जिसमें वह फेल हो गया। जिसके बाद डीजीसीए ने उसे फ्लाइट ड्यूटी से हटा दिया गया है। पायलट का रैंडम सैंपल लिया गया था।
जानकारी मिली है कि यह पायलट एक नामी एयरलाइन में काम करता था। लेकिन डीजीसीए की रिपोर्ट में एयरलाइन का नाम नहीं बताया गया है। इस साल जनवरी में पायलटों के रैंडम ड्रग टेस्ट का नियम बना था। इसके बाद से यह चौथा मामला है।
डीजीसीए की रिपोर्ट में बताया गया है कि एक प्रॉमिनेंट एयरलाइंस के पायलट का रैंडम ड्रग टेस्ट किया गया। इसकी रिपोर्ट 23 अगस्त को आई, जिसमें पायलट को पॉजिटिव पाया गया। यह कंफर्म होते ही पायलट को फ्लाइट ड्यूटी से हटा दिया गया। जांच में सामने आया है कि पायलट ने ड्रग्स ली थी, वह मारिजुआना थी।
31 जनवरी, 2022 में पायलटों और एयर ट्रैफिक कंट्रोलर्स का ड्रग टेस्ट का नियम लागू होने के बाद से अब तक चार लोग पॉजिटिव मिल चुके हैं। इनमें से तीन पायलट और एक एटीसी कंट्रोलर था।
बता दें कि इन नियमों के अनुसार पायलट का सैंपल ड्यूटी के दौरान कभी भी लिया जा सकता है। इसे उड़ान से पहले या उड़ान के बाद ड्यूटी के वक्त कभी भी एयरपोर्ट पर बने सेंटर पर लिया जा सकता है। दोषी पाए गए पायलट का सैंपल दिल्ली एयरपोर्ट पर बने सेंटर पर लिया गया था।
इस जांच में पहली बार दोषी पाए गए पायलटों को स्पेशलिस्ट डॉक्टर, काउंसलर या डिएडिक्शन सेंटर पर भेजा जाता है। कुछ वक्त के बाद उसका दोबारा टेस्ट किया जाता है। अगली बार टेस्ट में निगेटिव आने के बाद उसे फिर से ड्यूटी पर आने की इजाजत मिल सकती है।
दूसरी बार भी ड्रग टेस्ट में फेल होने वाले पायलटों का तीन साल के लिए लाइसेंस कैंसिल कर दिया जाता है। वहीं तीसरी बार भी इस टेस्ट में फेल होने वाले पायलट का हमेशा के लिए लाइसेंस रद्द कर दिया जाता हैं।
ये भी पढ़े : दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेताओं की सूची में नंबर-वन पर पहुंचे भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
ये भी पढ़े : गोवा पुलिस का दावा : हाथ लगे अहम सबूत, सोनाली के मना करने के बावजूद सुधीर जबरन पिला रहा था ड्रग्स
ये भी पढ़े : आईसीएमआर की रिपोर्ट : दिल्ली में मंकीपॉक्स के 5 संक्रमितों में से 3 की हेट्रोसेक्सुअल हिस्ट्री मिली
ये भी पढ़े : We Women Want : मेनोपॉज पर विशेषज्ञ बताएंगे कैसे खुद को रखें स्वस्थ
ये भी पढ़े : सुधीर और सुखविंदर का कबूलनामा : सोनाली को दी थी जबरन ड्रग्स, तबीयत बिगड़ी तो 2 घंटे बैठे रहे वॉशरूम में लेकर
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.