संबंधित खबरें
नए साल पर घूमने जानें से पहले पढ़े UP-NCR की ट्रैफिक एडवाइजरी, ये हैं रूटों का प्लान
Maha Kumbh 2025: कुंभ की तैयारियों को देख अखिलेश ने बांधे तारीफों के पुल, बोले- कमियों की तरफ खींचते रहेंगे ध्यान
kota Night Shelters: खुले आसमान के नीचे सोने को मजबूर लोग, अब तक नहीं किया गया रैन बसेरे का इंतजाम
Kotputli Borewell Rescue: 65 घंटे से बोरवेल में फंसी मासूम चेतना, रेस्क्यू ऑपरेशन लगातार जारी, मां की बिगड़ी तबीयत
Ajmer Bulldozer Action: दरगाह के पास चला निगम का पीला पंजा, अवैध अतिक्रमण साफ, कार्रवाई से क्षेत्र में मचा हड़कंप
Ajmer Fire News: हाईवे पर बिस्किट से भरा ट्रक जलकर खाक, लाखों का नुकसान, शॉर्ट सर्किट से हुआ हादसा
India News(इंडिया न्यूज), Plane fire: दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय (आईजीआई) हवाई अड्डे पर मंगलवार के बीते मंगलवार को एक बड़ी खबर सामने आयी है। जिसमे शाम को रखरखाव कार्य के दौरान स्पाइसजेट के एक विमान के अंदर आग लग गई। जिसमें कुछ नुकसान होने की कोई खबर सामने नही आयी सभी सुरक्षित बताये जा रहे हैं। वही इसको लेकर एयरलाइन कंपनी का कहना है कि, ’25 जुलाई को, रखरखाव के तहत स्पाइसजेट Q400 विमान, निष्क्रिय पावर पर इंजन ग्राउंड रन करते समय, एएमई ने इंजन 1 पर आग की चेतावनी देखी। जिसके बाद तुरंत ही विमान के अग्निशामक को एक्टिव कर दिया गया और मौके पर फायर ब्रिगेड को बुलाया गया।
इस मामले के बाद डीजीसीए के वरिष्ठ अधिकारी का कहना है कि, अपर्याप्त रखरखाव और पिछले साल मानसून के दौरान हुई घटनाओं को मद्देनजर देखते हुए स्पाइसजेट को बढ़ी हुई निगरानी में रखा गया था। आगे अधिकारी कहते हैं कि, ‘ऐसे में पूरे भारत में 11 स्थानों पर बोइंग 737 और बॉम्बार्डियर डीएचसी क्यू-400 विमानों के बेड़े की 51 जांच की गईं। इस दौरान कुल 23 विमानों का निरीक्षण किया गया है।
#WATCH | A fire broke out inside a grounded SpiceJet aircraft during maintenance work at Delhi's Indira Gandhi International (IGI) airport on Tuesday evening. As per the initial assessment, no damage to the engine or aircraft has been found. The probable cause of the fire appears… pic.twitter.com/Q9grIX9fuX
— ANI (@ANI) July 25, 2023
आगे वह कहते हैं कि, निष्कर्ष सामान्य प्रकृति के थे और नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने उन्हें महत्वपूर्ण नहीं माना। डीजीसीए दिशानिर्देशों के अनुसार टिप्पणियों पर एयरलाइन ने उचित कार्रवाई की, जिसके चलते स्पाइसजेट को डीजीसीए की बढ़ी हुई निगरानी व्यवस्था से हटा दिया गया है।
जानकारी के लिए आपको बता दें कि, 11 जुलाई को इसको लेकर कहा गया था कि डीजीसीए ने स्पाइसजेट को बढ़ी हुई निगरानी व्यवस्था के तहत रखा है। लेकिन उस दिन इस खबर को लेकर एयरलाइन ने इनकार कर दिया था। वही स्पाइसजेट के प्रवक्ता ने कहा था कि, ‘जानकारी बिल्कुल गलत है और इसका दृढ़ता से खंडन किया जाता है।’
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.