होम / Top News / ‘जल जीवन मिशन’ के ज़रिए 11 करोड़ नल कनेक्शन की मिली उपलब्धि, पीएम मोदी ने ट्वीट कर दी बधाई

‘जल जीवन मिशन’ के ज़रिए 11 करोड़ नल कनेक्शन की मिली उपलब्धि, पीएम मोदी ने ट्वीट कर दी बधाई

BY: Nishika Shrivastava • LAST UPDATED : January 25, 2023, 5:30 pm IST
ADVERTISEMENT
‘जल जीवन मिशन’ के ज़रिए 11 करोड़ नल कनेक्शन की मिली उपलब्धि, पीएम मोदी ने ट्वीट कर दी बधाई

Buddhist Summit Delhi

PM Modi Congratulate as Jal Jeevan Mission Hits 11 Cr Mark: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) ने जल जीवन मिशन (Jal Jeevan Mission) के तहत 11 करोड़ नल कनेक्शन प्रदान करने को एक बड़ी उपलब्धि बताया है। बता दें कि पीएम मोदी ने जल जीवन मिशन को लेकर एक ट्वीट किया है और कहा कि ये मिशन दर्शाता है कि देश भर में लोगों को पाइप से पानी की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए जमीनी स्तर पर कितना काम किया गया।

पीएम मोदी ने किया ये ट्वीट

आपको बता दें कि पीएम मोदी ने केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के एक ट्वीट को रीट्वीट किया है। जिसमें पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा, “एक बड़ी उपलब्धि, जो संकेत देती है कि भारत के लोगों को ‘हर घर जल’ सुनिश्चित करने के लिए जमीन पर कितना काम किया गया। उन सभी को बधाई, जो इस पहल से लाभान्वित हुए हैं। इस मिशन को सफल बनाने के लिए जमीन पर काम करने वालों को शुभकामनाएं।”

केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने दी बधाई

वहीं, केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने ट्वीट कर जानकारी दी थी, “11 करोड़ नल कनेक्शन! हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दृष्टिकोण, मंत्रालय द्वारा जल जीवन मिशन के लिए निर्धारित लक्ष्यों को हासिल करने के लिए किए गए अथक प्रयास और जमीन पर हमारी टीम के प्रयासों ने इस मील के पत्थर को संभव बनाया है।”

Tags:

jal jeevan missionPM ModiPM Modi TweetPm Narendra Modi

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT