Gujarat, PM Narendra Modi Kheda Rally: गुजरात में होने वाले विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करने के लिए भारतीय जनता पार्टी ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार ताबड़तोड़ रैली कर रहें हैं। बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी ने रविवार को खेड़ा जिले में रैली को संबोधित किया। इस दौरान पीएम मोदी ने आतंकवाद के मुद्दे पर कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है।
पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस आतंकवादियों को वोट बैंक के तौर पर देखती है। कांग्रेस के नेता आतंकियों के समर्थन में रोने लगते थे। गुजरात की सरकार आतंकियों को पकड़कर कार्रवाई करती थी। लेकिन दिल्ली में पूर्व कांग्रेस की सरकार उन आतंकियों को छुड़वाने में पूरी ताकत लगा देती थी।
Your one vote in 2014 has created a lot of difference in killing terrorism in the country. Let alone cities of the country, terrorists have to think a lot even before attacking our borders. But Congress questions our surgical strike: PM Modi at a public rally in Kheda, Gujarat pic.twitter.com/DAxwpwuW2H
— ANI (@ANI) November 27, 2022
इसके आगे पीएम मोदी ने कहा कि आतंकी हमला हो या सर्जिकल स्ट्राइक हो कांग्रेस और सत्ता के भूखे अन्य दल इसपर भी सवाल उठाने लगते हैं। इसके अलावा पीएम मोदी ने बाटला हाउस एनकाउंटर का जिक्र करते हुए कहा कि बाटला हाउस एनकाउंटर के दौरान कांग्रेस नेता आतंकियों के समर्थन में रो पड़े थे। आतंकवाद भी कांग्रेस के लिए वोट बैंक है। अब सिर्फ कांग्रेस ही नहीं, ऐसी कई पार्टियां उठ खड़ी हुई हैं, जो शॉर्टकट और तुष्टिकरण की राजनीति में यकीन रखती हैं। इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि पिछली सरकारें आतंक को नहीं मोदी को टारगेट करती थी।
Kheda, Gujarat | During the Batla House encounter, Congress leaders cried in support of terrorists. Even terrorism is vote bank for Congress. It's not just congress now, several such parties have risen, who believe in politics of shortcut & appeasement: PM Modi pic.twitter.com/4aocBUM2AZ
— ANI (@ANI) November 27, 2022
वहीं, पीएम मोदी ने कहा कि मोदी की औकात बताने की बात कर रहें हैं, मैं तो ऐसे समाज में पैदा हुआ हूं। हमारी कोई औकात है। हम तो सेवा करने के लिए पैदा हुए हैं। इसके अलावा पीएम मोदी ने कहा कि डॉक्टर इंजीनियर बनना है तो मातृभाषा में पढ़ सकता है। वहीं कोरोना काल का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि इतनी बड़ी बीमारी आई लेकिन उस वक्त गरीब का चूल्हा जलना चाहिए और गरीब का बच्चा भूखा नहीं रहना चाहिए।
आपको बता दें कि गुजरात के 182 विधानसभा सीटों पर दो चरणों में मतदान होने वाला है। 1 दिसंबर को पहला चरण का मतदान कराया जाएगा। इसके बाद 5 दिसंबर को दूसरे चरण का मतदान कराया जाएगा। वहीं 8 दिसंबर को मतगणना होगी। इस बार गुजरात में पहली बार चुनाव लड़ रही आम आदमी पार्टी ने प्रदेश के मुकाबले को त्रिकोणीय कर दिया है। हालांकि पूरे चुनाव प्रचार में भाजपा आम आदमी पार्टी की मौजूदगी को दरकिनार कर रही है।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.