संबंधित खबरें
Jaipur News: धन्ना सेठ को शिकार बनाती थी लुटेरी दुल्हन, सपने दिखाकर हो जाती थी फरार, ऐसे लगी हाथ
Jaipur Engineer Suicide: ससुराल वालों के डर से इंजीनियर ने मौत को लगाया गले, मरने से पहले MAA से मांगी माफी
Give Up Abhiyan: सावधान! 31 जनवरी तक अगर नहीं हटवाया इस योजना से अपना नाम तो होगी कानूनी कार्रवाई
Madhya Pradesh News: नींद में था परिवार, तभी झोपड़ी में लगी आग, 3 लोग जलकर हुए राख
Vinay Saxena Vs Atishi: आखिर ऐसा क्या हुआ! जो CM आतिशी ने LG को कहा धन्यवाद
Fake army officer: सेना का फर्जी अफसर बन विदेशी महिला के साथ कांड…फिर शर्मसार हुई ताज नगरी
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हमेशा की तरह इस बार भी कामनवेल्थ गेम्स में भाग लेने वाले देश के खिलाड़ियों और कोचों से आज बात की। गौरतलब है कि 28 जुलाई से कामनवेल्थ गेम्स शुरु हो रहे हैं और इसी दिन चेस ओलंपियाड की भी शुरुआत हो रही है। कुछ खिलाड़ी वर्ल्ड चैंपियनशिप खेलने के लिए ओरेगन में हैं वहीं बाकी सभी खिलाड़ी व कोच अपनी-अपनी तैयारियों में व्यस्त हैं, इस वजह से पीएम ने वीडियो कान्फ्रेसिंग के जरिये उनसे बात की। उन्होंने कहा कि भारतीय खिलाड़ी कामनवेल्थ गेम्स में दबाव के बजाय बिना किसी तरह के तनाव के जी भरकर खेलें।
मोदी ने कहा कि भारतीय खिलाड़ियों के लिए अगले 15 दिन काफी बेहतर हैं और उम्मीद है कि वे पूरे दम-खम के साथ कामनवेल्थ गेम्स खेलेंगे। दुनिया में शायद ही ऐसा कोई देश होगा जहां के प्रधानमंत्री अपने देश के प्लेयरों का मनोबल बढ़ाते हों। हमारे देश के खिलाड़ी मेडल जीतें या नहीं जीत पाएं, पीएम मोदी हमेशा उनका मनोबल बढ़ाते हैं।
कामनवेल्थ गेम्स में भारत की तरफ से इस बार 217 एथलीट भाग लेंगे। इनमें से 65 ऐसे हैं जो पहली बार इन खेलों में भाग लेंगे। प्रधानमंत्री ने इन एथलीटों को खासतौर पर शुभकामनाएं दीं हैं। उन्होंने जीत का मंत्र देते हुए सभी खिलाडियों से कहा कि लक्ष्य वही है कि तिरंगे को लहराता देखना है। इसके अलावा पीएम ने कि जमकर खेलिएगा। उन्होंने कहा, मुझे भरोसा है कि पहली बार भाग ले रहे 65 से ज्यादा एथलीट भी इन खेलों में अपनी जबरदस्त छाप छोड़ेंगे। मोदी ने कहा कि यह समय भारतीय खेलों के इतिहास का एक तरह से सबसे अहम है। उन्होंने कहा, मैं पहली बार मैदान पर उतरने वालों को कहूंगा कि मैदान बदला है मिजाज नहीं।
प्रधानमंत्री ने बातचीत की शुरुआत 3000 मीटर स्टीपलचेज एथलीट अविनाश साबले से की। उन्होंने उन्हें आगामी कामनवेल्थ गेम्स के लिए शुभकामनाएं दी और उनसे कुछ सवाल पूछे। एक वक्त सियाचिन में पोस्टेड अविनाश से मोदी ने महाराष्ट्र से उनकी सियाचिन व फिर उनके स्टीपलचेज की जर्नी को लेकर बात की। गौरतलब है पीएम हर बड़े स्पोर्टिंग इवेंट से पहले खिलाड़ियों से बात करके उनका हौसला बढ़ाते हैं।
ये भी पढ़े : रोजमर्रा की 14 चीजों पर नहीं लगेगा जीएसटी : वित्त मंत्री
ये भी पढ़े : 80.05 के रिकॉर्ड निचले स्तर पर पहुंचा रुपया, जाने क्या होगा असर
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.