संबंधित खबरें
Jammu and Kashmir: बडगाम में खाई में गिरी BSF जवानों की बस, 4 जवान शहीद, 32 घायल
मेरठ में बड़ा हादसा, तीन मंजिला मकान गिरने से कई घायल, मलबे में दबे पशु
किस दिन होगा केजरीवाल की किस्मत का फैसला? इस घोटाले में काट रहे हैं सजा
No Horn Please: हिमचाल सरकार का बड़ा फैसला, प्रेशर हॉर्न बजाने पर वाहन उठा लेगी पुलिस
Himachal News: बेरोजगार युवाओं के लिए अच्छे दिन! जानें पूरी खबर
Rajasthan: चेतन शर्मा का इंडिया की अंडर-19 टीम में चयन, किराए के मकान में रहने के लिए नहीं थे पैसे
India News (इंडिया न्यूज़), PM Modi Karnataka tour कर्नाटक: PM मोदी (PM Modi)अपने कर्नाटक दौरे के दूसरे दिन बेलूर में चुनावी जनसभा को संबोधित किया। इस दौैरान PM मोदी ने कहा कि इस बार कर्नाटक ने तय कर लिया है कि दशकों से जोड़-तोड़ से अस्थिर सरकारों की जो राजनीति चली है उसे खत्म करना है। कांग्रेस और JD(S) दोनों ही अस्थिरता के प्रतीक हैं।
#WATCH इस बार कर्नाटक ने तय कर लिया है कि दशकों से जोड़-तोड़ से अस्थिर सरकारों की जो राजनीति चली है उसे खत्म करना है। कांग्रेस और JD(S) दोनों ही अस्थिरता के प्रतीक हैं। देश में जिन राज्यों में भी कांग्रेस की सरकारें बची हैं वहां उनकी पहचान आपसी झगड़े से है। राजस्थान और छत्तीसगढ़… pic.twitter.com/gddlLeeMHB
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 30, 2023
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कर्नाटक के बेलूर में एक जनसभा को संबोधीत करते हुए कहा “भाजपा सरकार किसानों के हितों को सर्वोपरि रखती है। हमारी कोशिश किसानों की आय को बढ़ाने और खेती का खर्च कम करने की है। आज अंतरराष्ट्रीय बाजार में यूरिया की कीमत 50 रुपए प्रति किलो से ज्यादा है। वहीं भाजपा सरकार हर किसान को यूरिया 5-6 रुपए प्रति किलो के हिसाब से उपलब्ध करा रही है”
पीएम ने कांग्रेस पर निषाना साधते हुए कहा “कांग्रेस की सरकारों के दौरान किसान को कर्ज़ माफी के नाम पर ठगा जाता था। भाजपा सरकार ने छोटे से छोटे किसान को भी किसान सम्मान निधि का सहारा दिया। केंद्र सरकार जो पैसे भेजती है उसमें यहां की भाजपा सरकार प्रति किसान 4 हजार जोड़ देती है।”
पीएम ने जेडीएस पार्टी पर बात करते हुए कहा “जेडीएस पार्टी भी पूरी तरह से एक परिवार की प्राइवेट लिमिटेड पार्टी है। इस पार्टी के बड़े चेहरे अपनी सारी ताकत, अपने परिवार को बसाने में ही खर्च कर रहे हैं। पार्टी से जुड़ी ज्यादातर हेडलाइन यही होती है कि परिवार के किस सदस्य का पलड़ा भारी है। इस बात की चर्चा नहीं होती कि उनके पास लोगों के लिए क्या एजेंडा है।”
आगे पीएम ने कहा “कर्नाटक की कांग्रेस यूनिट को दिल्ली में बैठे परिवार की सेवा करनी होती है। CM, उम्मीदवार तय करना हो, या कोई फैसला लेना हो दिल्ली वाले परिवार से पूछना होता है।जिसने इस परिवार के आगे घुटने टेके वही कांग्रेस में टिका। जेडीएस भी एक परिवार की प्राइवेट लिमिटेड पार्टी है।”
वोट पर बात करते हुए पीएम ने कहा “कांग्रेस और जेडीएस के बीच दिखावे वाली लड़ाई चलती है। WWF, नूराकुश्ती, संसद में भी कांग्रेस और जेडीएस हर मुद्दे पर साथ ही होते हैं इसलिए जेडीएस को दिया गया वोट कांग्रेस के खाते में ही जाएगा और कांग्रेस को वोट देना मतलब विकास पर ब्रेक लगाना।”
होने वाले चुनाव के परीणाम को लेकर पीएम मोदी ने कहा “इस बार कर्नाटक ने तय कर लिया है कि दशकों से जोड़-तोड़ से अस्थिर सरकारों की जो राजनीति चली है उसे खत्म करना है। कांग्रेस और JD(S) दोनों ही अस्थिरता के प्रतीक हैं। देश में जिन राज्यों में भी कांग्रेस की सरकारें बची हैं वहां उनकी पहचान आपसी झगड़े से है। राजस्थान और छत्तीसगढ़ में क्या चल रहा है वे सब देख रहे हैं।”
ये भी पढ़ें – PM मोदी बोले “कांग्रेस और JDS की दृष्टि में कर्नाटक सिर्फ एक ATM है”
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.