India News(इंडिया न्यूज), PM Modi Rally In Karnataka: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर राजनीतिक दलों के बीच रणभेरी बज चुका है. साथ ही चुनाव आयोग के द्वारा आज चुनावी संग्राम के लिए तारीखों का ऐलान कर दिया जाएगा. इस बीच भाजपा के स्टार प्रचारक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (16 मार्च) कर्नाटक में भारतीय जनता पार्टी के चुनाव अभियान की शुरुआत करेंगे. जिसके लिए उन्होंने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के गृह क्षेत्र कर्नाटक के कलबुर्गी को चुना है. प्रधानमंत्री मोदी शनिवार (16 मार्च) दोपहर 2 बजे के करीब कालाबुरागी के एनवी ग्राउंड में एक बड़े रैली को संबोधित करने के लिए पहुंचेंगे.
खड़गे के क्षेत्र से करेंगे चुनावी शुरुआत
बता दें कि, पिछला लोकसभा चुनाव कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कलबुर्गी-गुलबर्गा लोकसभा क्षेत्र से लड़ा था. जहां उन्हें भाजपा प्रत्याशी उमेश जाधव से हार का सामना करना पड़ा था. वहीं एक बार फिर से बीजेपी ने जाधव पर विश्वास दिखते हुए इसी सीट से चुनावी अखाड़ा में उतारा है. बता दें कि खड़गे की 2019 में हार के बाद कांग्रेस की तरफ से अब खड़गे के दामाद राधाकृष्ण डोड्डामणि को मैदान में उतारने के लिए बातचीत चल रही है. कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने खड़गे के चुनाव नहीं लड़ने को लेकर कहा था कि राज्यसभा में विपक्ष के नेता के हाथ कई जिम्मेदारियां हैं.
ये भी पढ़े:- Arvind Kejriwal: शराब नीति मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को राहत, अदालत से मिली जमानत
दक्षिण भारत में भाजपा ने झोंकी पूरी ताकत
बता दें कि भाजपा के वरिष्ठ नेता बीएस येदियुरप्पा के गृह जिले शिवमोग्गा में 18 मार्च को पीएम मोदी रहने वाले हैं. दरअसल, कर्नाटक विधानसभा चुनाव हारने के बाद भाजपा फिर से दक्षिण राज्य में अपनी पकड़ मजबूत करना चाहती है. इसीलिए भाजपा ने आगामी लोकसभा चुनाव जनता दल (सेक्युलर) के साथ मिलकर लड़ने का मन बनाया है. वहीं चुनाव के दौरान भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह, उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ और अन्य वरिष्ठ भाजपा नेताओं के भी भविष्य में चुनाव प्रचार करने की संभावना है.
ये भी पढ़े:- Smriti Irani: कभी दिल्ली की सड़कों पर बेचती थीं सामान, फिर बनी एक्ट्रेस; जानिए कैसे जमाई राजनीति में पैठ