India News (इंडिया न्यूज़), NDA Rally in Andhra Pradesh: लोकसभा और विधानसभा चुनाव की तारीखों के एलान के बाद पीएम मोदी आंध्र प्रदेश से चुनावी अभियान शुरुआत करेंगे। आंध्र प्रदेश के पालनाडु जिले में शनिवार (17 मार्च) को एक विशाल जनसभा को पीएम मोदी संबोधित करने वाले हैं। इस दौरान उनके साथ टीडीपी अध्यक्ष एन चंद्रबाबू नायडू और जन सेना प्रमुख पवन कल्याण मंच साझा करेंगे। स्थानीय टीडीपी नेता के अनुसार मंगलवार को पार्टी को प्रधानमंत्री कार्यालय से एक पत्र मिला था। जिसमें पीएम मोदी की आंध्र प्रदेश यात्रा के दौरान चिलकलुरिपेट रैली में हिस्सा लेने की पुष्टि की गई है। वहीं प्रदेश में एनडीए की पहली चुनावी बैठक है, जिसको प्रजागलम नाम दिया गया है।
बात दें कि एक मंच गठबंधन तीनों सहयोगी टीडीपी, जनसेना और बीजेपी 10 साल बाद साथ दिखेंगे। वहीं जनसेना की तरफ से प्रजागलम को लेकर कहा गया कि इस बैठक का मकसद सूबे के सुनहरे भविष्य के लिए घृणित राजनीति को दूर भगाना है। अनुमान लगाया जा रहा है कि इस बैठक में तीनों दलों के कार्यकर्त्ता बड़ी संख्या में जुटेंगे। इस बैठक कॉम लेकर टीडीपी ने पीएम मोदी, नायडू और कल्याण की छवियों वाला एक विशेष लोगो जारी किया है। गौरतलब है कि तीनों दलों ने पहले ही सीट शेयरिंग का मुद्दा सुलझा लिया है।
बता दें कि प्रदेश में गठबंधन की बड़ी पार्टी टीडीपी के द्वारा पीएम मोदी के कार्यक्रम का पूरा ब्यौरा साझा किया है। कार्यक्रम के मुताबिक नई दिल्ली से नरेंद्र मोदी के एक विशेष उड़ान पर चढ़ने के बाद शाम 4.10 बजे गन्नावरम हवाई अड्डे पर उतरेंगे। जिसके बाद वो हेलीकॉप्टर से पलनाडु जिला पहुंचेंगे, फिर वहां से शाम 5 बजे बोपुडी गांव के बैठक स्थल पर पहुंचेंगे। वहीं पीएम मोदी शाम 5 बजे से 6 बजे तक चुनावी सभा में हिस्सा लेंगे और उसके बादबी हैदराबाद के लिए रवाना हो जाएंगे. बता दें कि, प्रदेश में टीडीपी लोकसभा के 17 और विधानसभा के 144 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। वहीं भाजपा 6 लोकसभा और 10 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी। जबकि जनसेना 2 लोकसभा और 21 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी।
ये भी पढ़े:- Arvind Kejriwal: बढ़ रही अरविंद केजरीवाल की मुश्किल, ED ने अब इस मामले में भेजा समन
जांच कर रही पुलिस के मुताबिक डंपर चला रहा ड्राइवर शराब के नशे में था…
India News (इंडिया न्यूज), Nitish Kumar: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपनी प्रगति यात्रा…
Check Heart Blockage: अस्वास्थ्यकर खान-पान, गतिहीन जीवनशैली, गलत आदतें आदि सबसे पहले दिल पर हमला…
India News (इंडिया न्यूज), Delhi Mahila Samman Yojana: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 को ध्यान में…
India News (इंडिया न्यूज),Pilibhit News: पंजाब के आतंकवाद की झलक पीलीभीत में एक बार…
India News (इंडिया न्यूज), Jaipur Engineer Suicide: जयपुर में आत्महत्या का एक दिल दहला देने…