पीएम मोदी 11 दिसंबर को महाराष्ट्र और गोवा को दौरे पर जा रहे हैं. महाराष्ट्र में पीएम मोदी 75000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे. पीएम मोदी नागपुर और बिलासपुर को जोड़ने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे और नागपुर में AIIMS का भी उद्घाटन करेंगे.
अपने दौरे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 520 किलोमीटर की दूरी तय करने वाले और महाराष्ट्र में नागपुर और शिरडी को जोड़ने वाले समृद्धि महामार्ग के पहले चरण का भी उद्घाटन करेंगे. पीएमओ की ओर से यह जानकारी दी गई है. इसके अलावा पीएम मोदी गोवा में मोपा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे का उद्घाटन भी करेंगे. इस हवाई अड्डे को करीब 2870 करोड़ रुपये की लागत से विकसित किया गया है. बता दें. नवंबर 2016 में प्रधानमंत्री मोदी ने ही इस एयरपोर्ट की आधारशिला रखी थी.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 दिसंबर को महाराष्ट्र और गोवा के दौरे पर जाएंगे।
महाराष्ट्र में PM 75,000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे। PM नागपुर और बिलासपुर को जोड़ने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे और नागपुर में AIIMS का उद्घाटन करेंगे:PMO pic.twitter.com/l4TltE5aXd
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 9, 2022
गौरतलब है कि इससे पहले रविवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने समृद्धि एक्सप्रेस वे का जायजा लिया था. महाराष्ट्र के सीएम और डिप्टी सीएम ने टेस्ट ड्राइव कर सड़क की गुणवत्ता देखी. गौरतलब है कि समृद्धि एक्सप्रेस वे बनकर तैयार हो गया है. 11 दिसंबर को पीएम मोदी इस महामार्ग का उद्घाटन करेंगे.
समृद्धि एक्सप्रेस-वे से विदर्भ क्षेत्र समेत राज्य के अन्य कई हिस्सों के विकास में मदद मिलेगी. इस परियोजना से कई जिलों के लोगों को फायदा होगा. गौरतलब है कि समृद्धि एक्सप्रेस वे को 49 हजार करोड़ रुपये से भी ज्यादा की लागत से बनाया गया है. यह मार्ग 11 जिलों के करीब 400 गांवों से होकर गुजरता है.
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.