India News (इंडिया न्यूज़), PM Modi Start 91 FM Radio, नई दिल्ली: आज शुक्रवार, 28 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए भारत में रेडियो कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए 91 FM ट्रांसमीटरों का उद्घाटन किया। FM रेडियो 18 राज्य और 2 केंद्र शासित में संचालित होंगे। बता दें कि मन की बात के 100वें एपिसोड से 2 दिन पहले FM ट्रांसमीटरों की शुरूआत की गई है। इस दौरान पीएम ने कहा कि आज ऑल इंडिया रेडियो की FM सेवा का ये विस्तार ऑल इंडिया FM बनने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। ऑल इंडिया रेडियो के 91 FM ट्रांसमिशन की ये शुरूआत देश के 85 ज़िलों के 2 करोड़ लोगों के लिए उपहार की तरह है।
पीएम ने मन की बात के 100 एपिसोड पूरा करने को लेकर कहा कि अभी कुछ दिन बाद ही मैं रेडियो पर ‘मन की बात’ का 100वां एपिसोड करने जा रहा हूं। ‘मन की बात’ का ये अनुभव, देशवासियों से इस तरह का भावनात्मक जुड़ाव केवल रेडियो से ही संभव था। मैं इसके जरिए देशवासियों के सामर्थ्य से और सामूहिक कर्तव्यशक्ति से जुड़ा रहा।
पीएम ने आगे कहा हमारी सरकार निरंतर तकनीक के लोकतंत्रीकरण के लिए काम कर रही है। भारत अपने सामर्थ्य का पूरा इस्तेमाल कर पाए, इसके लिए जरूरी है कि किसी भी भारतीय के पास अवसरों की कमी ना हो। आधुनिक तकनीक तो सभी के लिए सुगम और अफोर्डेबल बनाना, इसका एक बड़ा माध्यम है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि FM ट्रांसमिशन से बन रही इस कनेक्टिविटी का एक और आयाम है। देश की सभी भाषाओं और विशेषतौर पर 27 बोलियों वाले इलाकों में इन FM ट्रांसमिशन्स से प्रसारण होगा। इसका मतलब ये कनेक्टिविटी सिर्फ संवाद के साधन को ही आपस में नहीं जोड़ती बल्कि लोगों को भी जोड़ती है।
बयान के अनुसार, 100 वाट के 91 नए एफएम ट्रांसमीटर बिहार, झारखंड, महाराष्ट्र, केरल, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान, गुजरात, हरियाणा, उत्तराखंड, लद्दाख, ओडिशा, तेलंगाना, पश्चिम बंगाल, असम, आंध्र प्रदेश, छत्तीसगढ़, मेघालय, नागालैंड और अंडमान-निकोबार द्वीप समूह के कुल 84 जिलों में स्थापित किए गए हैं।
ये भी पढ़ें – गलगोटिया यूनिवर्सिटी में दो गुटों के छात्रों में लड़ाई, जमकर बरसाए लात-घूंसे, वायरल हो रहा वीडियो
Allu Arjun House Attack: 'पुष्पा 2' एक्टर अल्लू अर्जुन के हैदराबाद स्थित घर पर रविवार…
India News (इंडिया न्यूज), Kota Mahotsav 2024: कोटा में सांस्कृतिक कार्यक्रमों से लेकर रंगारंग और…
फॉक्स न्यूज की एक रिपोर्ट के अनुसार, हॉलिडे ड्रोन शो को संघीय विमानन प्रशासन (FAA)…
India News (इंडिया न्यूज),UP Road Accident: प्रदेशभर में सड़क हादसों का ग्राफ तेजी से बढ़…
India News (इंडिया न्यूज), Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 से पहले राजनीतिक माहौल…
SA vs PAK 3rd ODI सीरीज में सैम अयूब बने दूसरे प्लेयर ऑफ द सीरीज,…