India News (इंडिया न्यूज), PM Modi on Mohammed Shami: एकदिवसीय विश्व कप 2023 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से मिली हार के बाद प्रधानमंत्री ने टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में जाकर भारतीय टीम के खिलाड़ियों का हौंसला बढ़ाया था। अब एक बार पीएम मोदी ने टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर मोहम्मद शमी लेकर ट्वीट किया है।

चोट की वजह बाहर हैं शमी

चोट की वजह से बाहर चल रहे भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने हाल ही में अपनी एड़ी की सर्जरी कराई है। जिसको लेकर उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा किया है। उनकी इस पोस्ट को साझा करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स पर प्रतिक्रिया दी है।

ALSO READ: तेज गेंदबाज नील वैगनर ने की संन्यास की घोेषणा, यहां देखें टेस्ट करियर के आंकड़े

प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने मोहम्मद शमी के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है। स्टार तेज गेंदबाज शमी की लंबे समय से चली आ रही चोट की सफल सर्जरी हुई है। जिसके बाद प्रधान मंत्री मोदी ने कहा कि उन्हें विश्वास है कि शमी जल्द से जल्द इस चोट से उबर जाएंगे। प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स प्लेटफॉर्म पर लिखा, “आपके शीघ्र स्वस्थ होने और अच्छे स्वास्थ्य की कामना करता हूं, @MdShami11! मुझे विश्वास है कि आप इस चोट को उस साहस के साथ हरा देंगे जो आपके लिए बहुत अभिन्न है।”

ALSO READ:  साक्षी और विनेश दिखा सकती हैं ओलंपिक में दम, WFI के फैसले से बजरंग को भी मिला मौका

पीएम से हो चुकी है शमी की मुलाकात

पिछले साल खेले गए एकदिवसीय विश्व कप 2024 में भारतीय क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा था। जिसके बाद प्रधानमंत्री मोदी भारतीय खिलाड़ियों से मिलकर उनका हौसला बढ़ाया था और उन्हें दिल्ली अपने आवास पर आने का न्योता दिया था।

यह भी पढ़ें:

टीम इंडिया से बाहर चल रहे Mohammed Shami ने कराई सर्जरी, वापसी को लेकर यह है बड़ी खबर