होम / ब्रिटेन में पीएम ऋषि सुनक ने खतरनाक नस्ल के कुत्तों पर लगाया प्रतिबंध, जानिए क्या है वजह

ब्रिटेन में पीएम ऋषि सुनक ने खतरनाक नस्ल के कुत्तों पर लगाया प्रतिबंध, जानिए क्या है वजह

Deepika Gupta • LAST UPDATED : September 16, 2023, 12:08 am IST

India News ( इंडिया न्यूज़ ) UK Ban American bully Dogs: ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक (Rishi Sunak) ने खतरनाक नस्ल के कुत्तों को लेकर एक फैसला लिया है। ऋषि सुनक ने कहा है कि वे अपने देश में अमेरिकी एक्सएल बुली कुत्तों (American XL Bully Dogs) पर प्रतिबंध लगाएंगे। साथ ही उन्होंने कहा, कुत्तों की यह नस्ल बहुत खतरनाक साबित हो सकती है। इसलिए सरकार ‘ Dogs Act ‘ के तहत इस नस्ल को बैन करेगी और इस साल के अंत तक नए कानून लागू कर दिए जाएंगे। वहीं पीएम सुनक ने कहा, यह स्पष्ट है कि अमेरिकन एक्सएल बुली डॉगस हमारे कम्यूनिटी के लिए किसी खतरे से कम नहीं है। इसलिए मैंने यह फैसला लिया है। इस नस्ल कोपूरी पूरी तरह प्रतिबंध लगाने के लिए आदेश दे दिए हैं। ताकि हम अपने नागरिकों पर बुली डॉगस के हिंसक हमलों को रोक कर और लोगों को सुरक्षित रख सकें।

जानिए क्या है वजह

दरअसल, ब्रिटेन में अमेरिकी एक्सएल बुली डॉगस का खतरा काफी ज्यादा बढ़ रहा था। जिसको लेकर पीएम ऋषि सुनक ने तुरंत एक फैसला लिया। ऋषि सुनक ने कहा ब्रिटेन में पूरी तरह से अमेरिकी एक्सएल बुली कुत्तों पर प्रतिबंध लगाया जाएगा। बता दें इंग्लैंड में इसी हफ्ते एक्सएल बुली नस्ल के कुत्ते ने एक 11 साल की बच्ची पर हमला कर दिया, उसको फिर गंभीर रूप से घायल कर दिया था।

ये भी पढ़े- 

US: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के बेटे हंटर को कई मामलोंं मे ठहराया गया दोषी, जाने पूरा मामला

Unique Report:  UIS ने जारी किया रिपोर्ट, दुनिया से भूखमरी और बेरोजगारी खत्म करने में दुनिया अब भी 85 फीसदी पीछे

Dengue In Bangladesh : बांग्लादेश में डेंगू से 778 लोगों की मौत, एक लाख से ज्यादा लोग हुए प्रभावित

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT