होम / Top News / 'कुत्ते पर सियासी अदला -बदली', अब बीजेपी नेता रामेश्वर शर्मा ने मल्लिकार्जुन खड़गे को कहा 'सोनिया का कुत्ता'

'कुत्ते पर सियासी अदला -बदली', अब बीजेपी नेता रामेश्वर शर्मा ने मल्लिकार्जुन खड़गे को कहा 'सोनिया का कुत्ता'

BY: Ashish kumar Rai • LAST UPDATED : December 21, 2022, 5:34 pm IST
ADVERTISEMENT
'कुत्ते पर सियासी अदला -बदली', अब बीजेपी नेता रामेश्वर शर्मा ने मल्लिकार्जुन खड़गे को कहा 'सोनिया का कुत्ता'

इंडिया न्यूज़ (दिल्ली) : देश के नेताओं ने इन दिनों बयानबाजी का अलग ही सुर छेड़ रखा है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भारत-चीन विवाद पर बीजेपी को घेरा था। उन्होंने बीजेपी नेताओं से पूछा था कि क्या उनके घर का कोई कुत्ता भी कभी सीमा पर मरा है? इस बयान पर उनकी खूब आलोचना हुई। अब बीजेपी नेता रामेश्वर शर्मा ने सारी सीमाएं लांघते हुए मल्लिकार्जुन खड़गे को ‘सोनिया का कुत्ता’ कह दिया है। रामेश्वर शर्मा ने कहा कि कांग्रेस को कुत्ते गिनने की आदत है देशभक्त गिनने की नहीं। बीजेपी लगातार मल्लिकार्जुन खड़गे पर हमलावर है।

जानकारी दें, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा था, ‘हमने देश को आज़ादी दिलाई और देश की एकता के लिए इंदिरा और राजीव गांधी ने अपनी जान की क़ुर्बानी दी। हमारी पार्टी के नेताओं ने अपनी जान दी, आपने क्या किया? आपके घर में कोई देश के लिए कुत्ता तक मरा है? क्या(किसी ने) कोई क़ुर्बानी दी है?’ मल्लिकार्जुन खड़गे बीजेपी और आरएसएस को घेरने की कोशिश में थे लेकिन उन्होंने जिन शब्दों का इस्तेमाल किया वे उनके गले की ही फांस बन गए।

जो खुद कुत्ता होता है, वो दूसरों को कुत्तों की तरह देखता है

मल्लिकार्जुन खड़गे के बयान के जवाब में रामेश्वर शर्मा ने कहा, ‘कांग्रेस को कुत्ते गिनने की आदत है, देशभक्त गिनने की आदत नहीं हुई। देश भक्तों का सम्मान करने की आदत नहीं हुई। जैसे ये सोनिया गांधी के दरबारी कुत्ते बने खुद घूमते हैं उसी दृष्टि से देखते हैं। जो खुद कुत्ता होता है वो दूसरों को कुत्तों की तरह देखता है। मल्लिकार्जुन खड़गे को सोचना चाहिए कि खुद 10 जनपथ और सोनिया गांधी के कुत्ते बने हो तो दूसरों को कुत्ता कहना अपराध है।’

जानकारी दें, अरुणाचल प्रदेश के तवांग सेक्टर में भारत और चीन के सैनिकों के बीच झड़प हुई थी। इसके बाद राहुल गांधी ने कहा था कि चीनी सैनिक अरुणाचल प्रदेश और लद्दाख में भारतीय सैनिकों को पीट रहे हैं और हमारी सरकार कुछ नहीं कर रही है। इसी बयान के बाद बीजेपी और कांग्रेस नेताओं के बीच ऐसी जुबानी जंग शुरू हुई जिसने अब ऐसा रूप ले लिया है।

Tags:

BJPbjp vs congressCongresscongress chief mallikarjun khargetawang clash

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT