संबंधित खबरें
Jammu and Kashmir: बडगाम में खाई में गिरी BSF जवानों की बस, 4 जवान शहीद, 32 घायल
मेरठ में बड़ा हादसा, तीन मंजिला मकान गिरने से कई घायल, मलबे में दबे पशु
किस दिन होगा केजरीवाल की किस्मत का फैसला? इस घोटाले में काट रहे हैं सजा
No Horn Please: हिमचाल सरकार का बड़ा फैसला, प्रेशर हॉर्न बजाने पर वाहन उठा लेगी पुलिस
Himachal News: बेरोजगार युवाओं के लिए अच्छे दिन! जानें पूरी खबर
Rajasthan: चेतन शर्मा का इंडिया की अंडर-19 टीम में चयन, किराए के मकान में रहने के लिए नहीं थे पैसे
Bad Food Served in Vande Bharat Express: हैदराबाद से चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन (Vande Bharat Express) पर अपने परिचालन के कुछ हफ्तों बाद ही सवाल उठने शुरू हो गए हैं। अपनी प्रीमियम सर्विस के लिए विख्यात हुई इस ट्रेन पर मिलने वाले खाने को लेकर एक यात्री ने वीडियो अपलोड कर अपनी नाराज़गी जाहिर की है। बता दें कि सोशल मीडिया प्लेटफार्म ट्विटर पर पोस्ट किए गए इस वीडियो में दावा किया जा रहा है कि ट्रेन में “खराब गुणवत्ता” वाला खाना परोसा जा रहा है।
आपको बता दें कि सामने आए इस ट्वीट के अनुसार, क्लिप को वंदे भारत ट्रेन में शूट किया गया है, जो विजाग से हैदराबाद की तरफ जा रही थी। इस वीडियो में यात्री अपने भोजन से तेल निचोड़ते हुए दिखाई दे रहा है, जिसे उसने ट्रेन में खाया था। इस वीडियो को शेयर करने के साथ पोस्ट के कैप्शन में लिखा, “केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई महत्वाकांक्षी वंदे भारत ट्रेन में खाने की कीमत बहुत अधिक है, गुणवत्ता बहुत खराब है।”
Food price in Vande Bharat train ambitiously introduced by central government is very high, quality is very bad. pic.twitter.com/ttFM8pjiYx
— Pratap Kumar (@RK23666) February 4, 2023
इस वीडियो पर भारतीय रेलवे खानपान और पर्यटन निगम (IRCTC) ने अपनी प्रतिक्रया भी दी है। जिस पर IRCTC ने जवाब देते हुए लिखा कि संबंधित अधिकारी को सुधारात्मक उपायों के लिए सूचित कर दिया गया है। बता दें कि भारतीय रेलवे में अक्सर खाने की गुणवत्ता को लेकर सवाल उठते रहते हैं।
इससे पहले भी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के एक कोच के फर्श पर कूड़े के ढेर की फोटो वायरल हुई थी। भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के अधिकारी अवनीश शरण की तरफ से शेयर की गई फोटो में ट्रेन के अंदर बिखरी हुई खाली बोतलें, खाने के डिब्बे और प्लास्टिक की थैलियां दिखाई दी थी। वीडियो सामने आने के बाद इंटरनेट यूजर्स ने यात्रियों को भी अपनी जिम्मेदारी समझते हुए भारतीय रेलवे में गंदगी न फैलाने की अपील की थी।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.