प्रधानमंत्री मोदी दो दिनों के गुजरात दौरे पर हैं। इस दौरे पर रहते हुए प्रधानमंत्री को कुछ खास काम करने हैं। जो वो लगातार कर भी रहे हैं। बता दें आज अपने दौरे के दूसरे दिन उन्होंने गुजरात को एक बड़ी सौगात दी। जिसका इंतजार लोग बेसब्री से कर रहे थे।
पीएम मोदी ने सुबह साढ़े 10 बजे गांधीनगर और मुंबई सेंट्रल के बीच स्वदेशी हाई-स्पीड वंदे भारत एक्सप्रेस के नए और अपग्रेडेड वर्जन को हरी झंडी दिखाई। खास बात ये है कि ये देश में तीसरी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन होगी। इससे गांधीनगर और मुंबई सेंट्रल के बीच 500 किलोमीटर का सफर 5 घंटे 10 मिनट में पूरा हो जाएगा। उद्घाटन के बाद 30 सितंबर से ही लोग इस ट्रेन से यात्रा कर सकते है। बता दें वंदे भारत एक्सप्रेस फिलहाल दो रूटों नई दिल्ली-श्री वैष्णो देवी माता, कटरा और नई दिल्ली-वाराणसी के बीच चल रही है।
गुजरात: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गांधीनगर स्टेशन पर गांधीनगर-मुंबई सेंट्रल वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। pic.twitter.com/1a2CvXQroL
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 30, 2022
बता दें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गांधीनगर से कालूपुर रेलवे स्टेशन तक ट्रेन में यात्रा की। इस यात्रा में उनके साथ जीवन से आए विभिन्न क्षेत्रों के लोग, जिनमें रेलवे परिवार के लोग, महिला उद्यमी और युवा भी शामिल हैं।
वंदे भारत ट्रेन की खासियत
पहले और अब में क्या है फर्क
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.