ADVERTISEMENT
होम / Top News / नेहरू सरनेम के जिक्र का उदाहरण देकर भाई की सदस्यता जाने पर बिफरी प्रियंका

नेहरू सरनेम के जिक्र का उदाहरण देकर भाई की सदस्यता जाने पर बिफरी प्रियंका

BY: Ashish kumar Rai • LAST UPDATED : March 24, 2023, 6:09 pm IST
ADVERTISEMENT
नेहरू सरनेम के जिक्र का उदाहरण देकर भाई की सदस्यता जाने पर बिफरी प्रियंका

rahul -priyanka

इंडिया न्यूज़ : ‘सारे मोदी चोर होते है। ‘ इस विवादित बयान के बाद सूरत कोर्ट की ओर से गुरुवार को दो साल की सजा सुनाए जाने के बाद आज शुक्रवार को राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता रद्द हो चुकी है। राहुल की संसद सदस्यता जाने पर विपक्ष तिलमिलाया हुआ है। राहुल की सदस्यता जाने पर विपक्ष की ओर से मोदी सरकार को घेरा जा रहा है। बता दें, राहुल की सांसदी खत्म होने पर कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव और उनकी बहन प्रियंका गाधी ने केंद्र की मोदी सरकार पर जोरदार हमला बोला है। बता दें, एक ट्वीट के माध्यम से प्रियंका ने पूछा है कि जब आपने संसद में नेहरू सरनेम रखने का जिक्र किया था। फिर आपको तो किसी जज ने दो साल की सजा नहीं दी।

भाई के समर्थंन में मैदान में कूदी प्रियंका

बता दें, प्रियंका ने ट्वीट की एक श्रृंखला में पूछा है कि आपने (नरेंद्र मोदी) भरी संसद में कश्मीरी पंडित समाज का अपमान किया था और पूछा था कि वह नेहरू नाम क्यों नहीं रखते हैं। तब तो आपको तो संसद से डिस्क्वालिफाई नहीं किया गया। प्रियंका ने आगे केंद्र की मोदी सरकार से यह भी पूछा है कि क्या आपका मित्र गौतम अडानी संसद और भारत की जनता से बड़ा हो गया है?

प्रियंका ने गांधी परिवार का देश पर बताया अहसान

बता दें, ट्वीट की अपनी श्रृंखला में गांधी परिवार को परिवारवादी कहे जाने पर प्रियंका गांधी ने कहा है कि इस परिवार ने भारत के लोकतंत्र को अपने खून से सींचा है। कांग्रेस महासचिव ने यह भी क पर सवाल उठाया गया तो आप बौखला गए? आगे प्रियंका ने पूछा कि आप के नेताओं ने शहीद प्रधानमंत्री के बेटे को देशद्रोही और मीर जाफर कहा, एक सीएम ने यहां तक सवाल उठाया था कि राहुल गांधी का पिता कौन है? इनकी सदस्य्ता क्यों नहीं गई ?

Tags:

Narendra Modipriyanka gandhi latest newsRahul Gandhi Disqualificationrahul gandhi latest news

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT