Girish Bapat Death: पुणे शहर के सांसद गिरीश बापट का दीनानाथ मंगेशकर अस्पताल में निधन हो गया है। पुणे के भाजपा अध्यक्ष जगदीश मुलिक ने यह जानकारी दी। बीजेपी सांसद गिरीश बापट की तबीयत काफ़ी खराब होने के बाद पुणे के दीनानाथ मंगेशकर अस्पताल में भर्ती किया गया था। अस्पताल ने बयान जारी करते हुए कहा था कि बीजेपी सांसद गिरीश बापट की तबीयत को देखते हुए दीनानाथ मंगेशकर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वह गंभीर रूप से बीमार थे और उन्हें जीवन रक्षक उपचार पर रखा गया था। अब उनका निधन हो गया है।
गिरीश बापट पुणे सीट से लोकसभा के सांसद थे। वह सांसद बनने से पहले महाराष्ट के कस्बा पेट सीट से विधायक थे, वह साल 1999 से लगातार पांच बार इस सीट से विधायक रहे। वह महाराष्ट्र सरकार में खाद्य, नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता संरक्षण, खाद्य और औषधि प्रशासन, संसदीय मामलों के कैबिनेट मंत्री भी रहे है। फरवरी में कस्बा पेठ सीट पर उपचुनाव हुआ था। तब गृह मंत्री अमित शाह पुणे गए और गिरिश बापट से मुलाकात की थी, उस वक्त भी उनकी तबीयत खराब थी।
रक्षा मंत्री राजनाथ ने गिरीश बापट ने निधन पर दुख जताते हुए कहा कि पुणे से लोकसभा सांसद श्री गिरीश बापट के निधन से दुखी हूं। उन्हें एक जमीनी नेता के रूप में जाना जाता था, जिन्होंने लोगों की भलाई के लिए काम किया। वह कई सामुदायिक सेवा प्रयासों में भी सबसे आगे थे। उनके शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदनाएं, ओम शांति। वही एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार ने ट्वीट कर कहा कि पुणे लोकसभा क्षेत्र के सांसद गिरीश बापट के निधन का समाचार अत्यंत दु:खद है। चार दशकों के अपने करियर में गिरीश बापट ने अपनी राजनीतिक यात्रा में हमेशा एक व्यापक रुख रखा।
यह भी पढ़े-
Roti on Direct Flame Cause Cancer: गैस की सीधी आंच पर रोटी सेंकने की आदत…
India News (इंडिया न्यूज़),Bihar News: बिहार की राजनीति में लालू परिवार का विवादों से शुरू…
वीडियो सामने आने के बाद इलाके के स्थानीय निवासियों और ग्राहकों में काफी गुस्सा देखा…
India News(इंडिया न्यूज),Delhi News: दिल्ली में चुनाव को लेकर क्षेत्र की प्रमुख पार्टियों ने तैयार…
India News(इंडिया न्यूज),UP Crime: यूपी के मथुरा में 10वीं में पढ़ने वाले नाबालिग ने फांसी…
Navjot Singh Sidhu's Health Adviced to Cancer Patient: सिद्धू ने जोर दिया कि कैंसर से लड़ाई…